पूरी दुनिया में हर दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना टेस्टिंग किट को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली द्वारा विकसित कम लागत वाली कोविड-19 जांच किट आज यानी बुधवार को लॉन्च की गई है। यह कोविड-19 जांच किट जल्द ही सस्ते दामों पर बाजारों में मिलेगी। मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत ये जांच किट बनाई गई है। इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये है। हालांकि बाजार पहुंचते हुए इसकी कीमत 650 रुपये तक हो जाएगी। IIT दिल्ली की ओर से दावा किया गया है कि- इस किट से करीब 3 घंटे के अंदर कोरोना वायरस टेस्ट का रिजल्ट सामने आ जाएगा। ऐसे में अगर ये सफल होती है तो टेस्टिंग के मामले में एक बड़ी सफलता मिल सकती है।

मेक इन इंडिया को बढ़ावा

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोश्योर टेस्टिंग किट को लॉन्च किया। वर्तमान समय में कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपलिंग की जाती है और फिर उसका रिजल्ट घंटों बाद आता है। जबकि आईआईटी दिल्ली की टीम की ओर से तैयार की गई यह किट जांच-फ्री प्रणाली के तहत काम करती है। खास बात यह है कि आईआईटी दिल्ली देश का पहला ऐसा शिक्षण संस्थान है। जिसकी टेस्टिंग किट उपयोग में लाई जाएगी। कुसुम स्कूल ऑफ बॉयोलोजिकल साइंसेज की लैब में इस तकनीक को विकसित किया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि, इस किट का दाम इसलिए कम है, क्योंकि इस टेस्ट के बाद दूसरी जांच की जरूरत नहीं होगी। जैसे अभी एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद एक और RTPCR टेस्ट करना पड़ता है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली की ओर से अब किट को बनाने की तकनीक को न्यूटेक मेडिकल डिवाइस के साथ साझा किया जा रहा है, जिसके बाद हर महीने बीस लाख टेस्ट किए जा सकेंगे। पहले सभी टेस्टिंग किट और टेस्टिंग के टूल को बाहर से मंगाया जा रहा था। लेकिन अब भारत में कई प्रकार से कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा रहा है। जिसमें RTPCR, एंटीजन, पूल टेस्टिंग की तकनीक शामिल हैं। भारत अब पीपीई किट, मास्क, टेस्टिंग किट, वेंटिलेटर सभी देश में ही बना रहा है।

Share.
Exit mobile version