India vs Leicestershire: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड (England) दौरे पर है। टीम इंडिया 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टरशायर काउंटी क्लब के साथ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। इसी बीच एक ऐसा नजारा सामने आया कि बल्लेबाज दंग रह गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनिंग आए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 25, शुभमन गिल 21 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। उसके बाद हनुमा विहारी 3, श्रेयस अय्यर 0, रवींद्र जडेजा 13 और शार्दुल ठाकुर ने 6 रन पर अपना आउट हो गए। 

10 ओवर में चटकाए 5 विकेट

पहली पारी में लीसेस्टरशायर की ओर से रोमन वॉकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 10 ओवर में 5 विकेट झटके। उन्होंने रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का विकेट चटकाया। शार्दुल को तो रोमन ने तूफानी इनस्विंगर पर इस तरह आउट किया कि बल्लेबाज दंग रह गए।

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy 2022: 88 साल में पहली बार मध्यप्रदेश का रणजी ट्रॉफी पर कब्जा, मुंबई को हराकर रचा इतिहास

ऊपर ही रह गया बल्ला

ये नजारा मैच के 43वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला। ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए रोमन ने तूफानी इनस्विंगर डाली, जैसे ही गेंद ने टप्पा खाया शार्दुल ने वाइड समझकर गेंद को छोड़ दी, लेकिन टप्पा खाने के बाद ये गेंद इनस्विंगर बन गई और गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। शार्दुल का बल्ला ऊपर ही रह गया। शार्दुल सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

यह भी देखें: Video: इंग्लैंड में फैन ने उड़ाया इंडियन प्लेयर का मजाक, भड़क गए किंग कोहली, देखें वीडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version