India vs South Africa 1st ODI: आज का दिन भारत और साउथ अफ्रीका के लिए बेहद खास रहने वाला है। भारत और अफ्रीका के बीच आज 3 मैच की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बारिश के कारण टॉस में हो रही देरी

ये एकदिवसीय दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाला था लेकिन तेज बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया है। बारिश के कारण टॉस को टालना पड़ा है। आपको बता दें, इस दौरान बारिश होने की भी संभावना बताई जा रही है। अगर बारिश होती है तो ये मैच 20 ऑवरों का हो जाएगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

आपको बता दें, आज भारत की तरफ से जो टीम उतारे जाने की उम्मीद है वो टीम बड़े नहीं बल्क ऐसे खिलाड़ियों की होगी, जिन्हें आपने छोटे मैच में खेलते हुए देखा होगा। इस वन डे मैच को आप लाइव एक्शन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं। आज के मैच में शिखर धवन कप्तान रहेंगे। आपको बता दें, कुछ दिन पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जो सीरिज खेली गई थी। उसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह से हराते हुए सीरिज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज। आपको बता दें, भारत की टीम की तरफ से ये नाम चल रहे हैं। हालंकि अभी ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि, आज के मैच में किसको जगह मिलेगी।

Also Read: IND vs SA: दीपक चाहर का आपने यह रूप कभी नहीं देखा होगा, इस भारतीय तेज गेंदबाज पर फूटा गुस्सा, देखें Video

वहीं अगर साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डीकॉक, जानेमैन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, मार्को यॉनसन, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी मैदान में उतर सकते हैं।

Also Read: इस त्योहारी सीजन घर लाएं Hero के नए Scooter-Bike, मिल रही हजारों की नगद छूट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version