हिटमैन विराट कोहली का जलवा हमेशा कायम रहता है। चाहे किसी भी तरह का मैच हो विराट हमेशा अपने बल्लेबाजी के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा है कि उनकी टीम भले ही आईपीएल में एक बार भी खिताब नही जीत पाई हो लेकिन उन पर कोई दबाव नही है। दबाव इसलिए भी नही है क्योंकि उनके साथ विराट कोहली हैं। आरसीबी के चैयरमैन का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी में उनकी टीम को कोई खतरा नहीं है। बता दें की विराट 2008 से शुरु हुए आईपीएल के पहले सत्र से ही आरसीबी से जुड़े रहे हैं और उनकी कप्तानी में बेंगलुरु ने 110 मुकाबलों में 49 मैच जीत हासिल की है।

आरसीबी के चैयरमैन चूड़ीवाला ने एक वचुर्अल प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट की कप्तानी को लेकर कहा, ”विराट भारतीय टीम के भी कप्तान हैं और उनके काफी प्रशंसक हैं। हम सभी विराट को पसंद करते हैं। यह खेल ऐसा ही है, कभी आप हारते हैं, कभी आपको जीत मिलती है लेकिन यह भूलना नहीं चाहिए कि विराट का रिकॉर्ड कैसा है। आरसीबी का मालिक होने के नाते मैं यह कहना चाहता हूं कि हमें इस बात पर गर्व है कि विराट हमसे जुड़े हुए हैं।” ”दूसरी बात यह है कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम का संतुलन बना रहे। हम चाहते हैं कि दोनों क्रम मजबूत रहें। हमने टीम की कुछ कमियां देखी है जिसमें हमें सुधार करना है और हमने कुछ खिलाड़ियों का चयन किया है जिससे हम इसमें सुधार कर सकें। इन खिलाड़ियों में कुछ राष्ट्रीय खिलाड़ी है, जो संभावितों में शामिल हैं।”

Share.
Exit mobile version