चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग IPL में रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 91 रन की जीत के बाद कहा कि बड़ी जीत से मदद मिलती है लेकिन अगर यह जीत सत्र में पहले मिलती को बेहतर होता। सुपरकिंग्स के इस जीत से 11 मैच में आठ अंक हो गए हैं लेकिन टीम के नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद काफी कम है। पहले खेलते हुए चेन्नई ने 208 रन बनाए। डेवोन कॉनवे ने 49 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली।

209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम मोईन (13 रन पर तीन विकेट), ड्वेन ब्रावो (24 रन पर दो विकेट), मुकेश चौधरी (22 रन पर दो विकेट) और सिमरजीत सिंह (27 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 17.4 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीत के बाद कहा, ‘बड़े अंतर से जीत दर्ज करने से मदद मिली है लेकिन बेहतर होता अगर यह जीत पहले मिलती। यह हालांकि परफेक्ट मैच रहा। बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं टॉस जीतना चाहता था और पहले क्षेत्ररक्षण करना चाहता था लेकिन यह इस तरह का मैच था जहां आप टॉस हारना चाहते हो।’

सलामी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सराहना करते हुए धोनी ने कहा, ‘सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा मंच तैयार किया जिससे मदद मिली। हमें सुनिश्चित करना था कि उनके बड़े हिटर लय में नहीं आएं। सिमरजीत और मुकेश ने परिपक्व होने में समय लिया है, सभी खिलाड़ी अपना समय लेते हैं।’

प्ले ऑफ में पहुंचने के समीकरण को लेकर धोनी ने कहा, ‘मैं गणित का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं। स्कूल में भी मैं इसमें अच्छा नहीं था। रन रेट के बारे में सोचने से मदद नहीं मिलती है। जब दो अन्य टीमें खेल रही हों, तो आप दबाव और सोच में नहीं रहना चाहते। आपको बस यह सोचना है कि अगले गेम में क्या करना है। अगर हम प्लेऑफ में जगह बनाते हैं, तो बढ़िया। लेकिन अगर हम न भी करें तो यह दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी।’

यह भी पढ़े: Gautam Adani: एक और डील के करीब गौतम अडानी, दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी खरीदने का प्लान

चेन्नई के 11 मैच में 8 पॉइंट हैं। टीम को अभी मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलना है। इन सभी मैचों में धोनी की टीम को जीत मिलती है तो उसके 14 पॉइंट होंगे। तब भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी कम ही रहती है। एक भी मैच में हार उसे टूर्नामेंट से पूरी बाहर कर देगी। अभी दो टीमों के 16-16 और दो के 14-14 पॉइंट हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version