इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ उनका अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने पिछले ढाई साल में कुल 10 शतक जड़े हैं। साल 2020 से अब तक FAB4 में वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा बार सर्वाधिक रन बना चुके हैं। रूट ने 16 बार इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाए हैं। वहीं केन विलियमसन (Kane Williamson) , विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टीव स्मिथ (Stave Smith) तीनों ने मिलाकर 10 बार ऐसा कारनामा किया है।

जनवरी 2020 से रूट का प्रदर्शन

जनवरी 2020 से जो रूट ने अभी तक 30 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 54.51 की औसत और 57.15 के स्ट्राइक रेट से 2835 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 8 अर्धशतक लगाया है। इस दौरान जो रूट का सर्वाधिक स्कोर 228 रहा है। पिछले ढाई महीने में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जो रूट ने FAB4 के तीन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: ENG vs NZ 3rd Test: आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में बदलाव, इन जुड़वा भाइयों को मिली जगह 

तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 2020 से अब तक 9 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 65.00 की औसत और 49.86 के स्ट्राइक रेट से 910 रन बनाए हैं, जिनमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं स्टीव स्मिथ ने 2020 से अब तक 13 टेस्ट मैचों 846 रन बनाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2020 से अब तक 17 टेस्ट मैच की 30 पारियों में 28.03 की औसत और 42.41 के स्ट्राइक रेट से 841 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 2020 से अब तक 13 टेस्ट मैचों 846 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version