अलूर के केएससीए ग्राउंड में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2021-22 के पहले सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने बंगाल (Bengal) पर 174 रन से जीत दर्ज की। 1998-99 के सीजन के बाद यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी की फाइनल खेलेंगी। रणजी ट्रॉफी के 88 सालों के इतिहास में यह दूसरी बार है जब मध्यप्रदेश फाइनल में पहुंची है।

मध्यप्रदेश के इस ऐतिहासिक जीत के हीरो बल्लेबाज हिमांशु मंत्री रहे, जिन्होंने पहली पारी में 327 गेंदों पर 165 रनों की शानदार पारी खेली। मंत्री के शतकीय पारी और अक्षत रघुवंशी के 63 रनों की पारी की बदौलत मध्यप्रदेश ने बंगाल के सामने 341 रनों का लक्ष्य रखा था।

यह भी पढ़ें: Eoin Morgan: इतने बड़े स्कोर में भी Golden Duck हुए इयोन मोर्गन, लोगों ने किया ट्रोल

बंगाल की ओर से मनोज तिवारी ने 102 रन और शाहबाज ने 116 रनों की पारी खेली इसके बावजूद बंगाल की टीम 273 रनों पर ही सिमट गई। 68 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी एमपी टीम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने 82 तो रजत पाटीदार ने 79 रनों की अहम पारी खेली। जिसकी मदद से एमपी टीम ने 281 रन बनाया और बंगाल के सामने जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य रखा।

350 रनो की लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम 175 रन पर ही सिमट गई। कुमार कार्तिकेय ने 32 ओवर में 67 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: गाबा टेस्ट में शार्दुल ने ऐसा क्या किया था कि उन्हें सबक सिखाना चाहते थे रोहित शर्मा 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version