MS Dhoni: विश्व कप सेमीफाइनल में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अब अपने अगले मिशन के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। भारतीय टीम 3 टी-20 और 3-वनडे मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड गई है। इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। इस दौरे की शुरुआत 18 नवंबर से होनी है। इस सीरीज़ से पहले एमेजॉन प्राइम ने एक टीजर रिलीज किया है, जिसमें न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल धोनी के 2019 के रन आउट की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस टीजर में गप्टिल के अलावा केन विलियमसन समेत कई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं।

गप्टिल ने कहा धोनी आउट नहीं होते

गप्टिल ने प्रोमो में बात करते हुए कहा, “कॉलिन डी ग्रैंडहोम वहीं पास में ही खड़े थे और मैं गेंद की तरफ भागा। मैंने जब गेंद को थ्रो किया तो मेरे दिमाग में यही था की यह डायरेक्ट हिट होना चाहिए। मुझे लगता है कि वह (धोनी) थोड़ी ही दूर थे। अगर ग्रैंडहोम गेंद पकड़कर विकेट पर मारते तो वह (धोनी) आउट नहीं होते इसलिए मेरे दिमाग में यही था कि गेंद को सीधा विकेट पर लगना चाहिए।”

कप्तान विलियमसन ने इस पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मैं मिड ऑफ पर खड़ा था, जहां मैं अक्सर खड़ा होता हूं। यह निश्चित तौर पर उस मैच में महत्वपूर्ण मोड़ था। गुप्टिल ने इतनी दूरी से सीधे थ्रो मारकर बेहतरीन रन आउट किया। यह एक बड़ा विकेट था जिसने निश्चित रूप से हमें जीतने में मदद की”

ये भी पढ़ें: Kieron Pollard: 13 साल तक फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे पोलार्ड को मुंबई इंडियंस का तोहफा, बैटिंग कोच की भूमिका में दिखेंगे

T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

ODI सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी।

ये भी पढ़ें: SuryaKumar Yadav: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ने SuryaKumar को लेकर कही ऐसी बात, सोशल मीडिया पर यूजर बोले – ‘मैम वो शादीशुदा है’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version