भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सदस्यीय एथलेटिक्स टीम ऐलान कर दिया है। इस टीम के अगुवाई ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) करेंगे। 37 सदस्यीय टीम में 18 महिला है जिसमें स्प्रिंटर हिमा दास और दुती चंद भी शामिल हैं। चयनकर्ताओं ने पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले का भी चयन किया है।

हाल ही में 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले अविनाश साब्ले और पिछले महीने 100 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाली ज्योति याराजी को भी टीम में शामिल किया गया है। 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकार्ड बनने वाले अमलान बोरगोहेन को टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि वह एएफआई द्वारा तय राष्ट्रमंडल खेलों का क्वालीफाइंग मार्क हासिल नहीं कर पाए। वहीं उंची कूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस्विन शंकर को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: T10 League: अबू धाबी टी10 का ऐलान, 23 नवंबर से खेला जाएगा मैच  

अनुभवी सीमा पूनिया को टीम में जगह दी गई है। हालांकि सीमा को अमेरिका में प्रतियोगिता के दौरान एएफआई द्वारा तय क्वालीफाइंग मार्क हासिल करना होगा। पूनिया ने अब तक अपने खेले गए चारों राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीती हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए टीम

पुरुष: अविनाश साब्ले (3000 मीटर स्टीपलचेज), नितेंदर रावत (मैराथन), एम श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया (लंबी कूद), अब्दुल्ला अबुबाकर, प्रवीण चित्रावेल और एल्दोसे पॉल (त्रिकूद), तेजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक) नीरज चोपड़ा, डीपी मनु और रोहित यादव (भाला फेंक), संदीप कुमार और अमित खत्री (पैदल चाल), अमोज जैकब, नोह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी और राजेश रमेश (चार गुणा 400 मीटर रिले)।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल

महिला: एस धनलक्ष्मी (100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), ऐश्वर्या बी (लंबी कूद और त्रिकूद) और एंसी सोजन (लंबी कूद), मनप्रीत कौर (गोला फेंक), नवजीत कौर ढिल्लो, सीमा अंतिल पूनिया (चक्का फेंक), अन्नु रानी व शिल्पा रानी (भाला फेंक), मंजू बाला सिंह और सरिता रोमित सिंह (तार गोला फेंक), भावना जाट व प्रियंका गोस्वामी (पैदल चाल), हिमा दास, दुती चंद, श्रावणी नंदा, एमवी जिलाना और एनएस सिमी (चार गुणा 100 मीटर रिले)।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version