पाकिस्तान को इंटरनेशनल झटका लगा है. न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में होने वाली सीरीज को रद्द कर दिया. दरअसल दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेना जाना था. हालांकि मुकाबले के कुछ देर पहने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया. इस दौरे के रद्द होने की जानकारी खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर दी। हालांकि पाक क्रिकेट बोर्ड अपने ट्वीट के बाद ट्रोल होने लगा और लोग जमकर मजे लेने लगे।

FULL को लिखा FOOL
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से किए गए ट्वीट में FULL को FOOL लिखा गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने चंद मिनट के अंदर हीं गलती पकड़ ली और रगड़ने लगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर ट्रोल किया गया. इससे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी अंग्रेजी को लेकर भी ट्रोल होते रहे हैं।

पाक क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट में क्या लिखा
पाक क्रिकेट बोर्ड ने अपनी ट्वीट में लिखा कि, ”आज न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें सूचित किया कि उन्हें कुछ सुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क किया गया है और उन्होंने एकतरफा रूप से सीरीज को टालने का फैसला किया है. हालांकि, पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने आने वाली सभी टीमों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.” हालांकि इसी ट्वीट में FULL PROOF की जगह FOOL PROOF लिख दिया गया।
बोर्ड ने क्या किया ट्वीट?

https://twitter.com/Kalburgism/status/1438805906855284740?s=19

ट्रोलर्स हुए एक्टिव
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. पत्रकार नायला इनायत ने एक ट्विट में लिखा, “इमरान खान और रमीज राजा के गतिशील नेतृत्व में, पाकिस्तान ने Fool Proof व्यवस्था की.” एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, “पाकिस्तान सरकार ने Fool प्रूफ सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए हैं. मैं उन पर विश्वास भी करता हूं.”

Next Read: Up Election 2022: मिहिरभोज की प्रतिमा के अनावरण से पहले शुरू हुई सियासत, सीएम योगी का हुआ विरोध 

दरअसल साल 2009 में पाकिस्तान में मैच खेलने जा रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था. उसके बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से तमाम देश बचते रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड देश के अंदर इंटरनेशनल मैच के लिए हमेशा कोशिश करते रहा है, लेकिन उसे कभी कोई फायदा नहीं हुआ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKTWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version