टीम इंडिया का वक्त शायद अभी खराब चल रहा है। पहले वर्ल्डकप और फिर दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन, से खिलाड़ियों सहित खेल प्रेमी में भी निराशा है। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे की कड़वी यादों को बुलाकर टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 6 फरवरी से तीन मैचों की वन-डे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए युवा लेग स्पिनर बिश्नोई को भारतीय टीम में जगह मिली है। इस साल की रवि बिश्नोई तो पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद रवि बिश्नोई को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल किया गया था। आईपीएल मैचों में 24 विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई आईपीएस 2022 में लखनऊ की टीम का हिस्सा होंगे।

जानिए वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल

पहला वनडे 6 फरवरी अहमदाबाद

दूसरा वनडे 9 फरवरी अहमदाबाद

तीसरा वनडे 12 फरवरी अहमदाबाद

टी20 सीरीज

पहला टी20- 15 फरवरी (कोलकाता)

दूसरा टी20- 18 फरवरी (कोलकाता)

तीसरा टी20- 20 फरवरी (कोलकाता)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version