Rohit Sharma: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया को 5 रन से हराते हुए मेजबान टीम ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है। लेकिन रोहित शर्मा ने कल के मैच में चोट के बाद भी शानदार पारी खेली और अपनी पारी में 5 शानदार छक्के जड़े। इस मैच में 5 छक्के जड़ने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक और इतिहास रच दिया है और वह इस कारनामे को करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा ने कल बांग्लादेश के खिलाफ अपने 51 रनों की शानदार पारी में 5 छक्के जड़े थे और वह इन छक्कों की मदद से उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के पुरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा ने के अबतक 502 छक्के हो गए हैं और रोहित अब टीम इंडिया के एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 500 छक्के मारे हो। तो वहीं इस मामले में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं गेल के 553 छक्के हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने इन सभी खिलाड़ियों को पीछे करते हुए आगे निकले हैं उनमें पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (476 छक्के), न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (398 छक्के) और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (383 छक्के) शामिल हैं।

Also Read: IND VS BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में हार के बाद TEAM INDIA को लगा बड़ा झटका, तीन खिलाड़ी हुए सीरीज से बाहर

मैच का हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच हुए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम ने 271 रन बनाए। मेजबान टीम की तरफ से मेंहदी हसन ने शतक जड़ा और नाबाद 100 रन बनाए। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पारी के शुरुआत में सबसे बड़ा झटका लग गया जब विराट कोहली मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला लेकिन अंत में टीम इंडिया को 5 रनों से हार मिली और सीरीज में भी।

Also Read: IND VS BAN: UMRAN MALIK ने फेंकी 151 KPH स्पीड से गेंद, स्टंप हवा में तीन बार उड़कर गिरा तो बल्लेबाज भी रह गए दंग, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version