भारतीय टीम (Indian Team) के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कई मौके पर साबित किया है कि वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ गाबा टेस्ट (Gaba Test) में शार्दुल ने पहली पारी में अर्धशतक बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाया था। फिर कुछ दिन बाद इंग्लैंड (England) के खिलाफ ओवल (Oval) में भी शार्दुल ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था।

गाबा टेस्ट का दिलचस्प वाकया

हालांकि कई मौके पर शार्दुल ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को निराश भी किया है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक वाकया का खुलासा किया है, जब शार्दुल की बल्लेबाजी से रोहित शर्मा भड़क गए थे। यह वाकया गाबा टेस्ट के दूसरी पारी के दौरान हुआ था, जब भारत 328 रनों का पीछा कर रहा था।

उस पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाज मय़ंक अग्रवाल और वाशिंगटन सुंदर जल्दी आउट होकर पवेलियन लोट गए, जिसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर आए। उम्मीद थी कि शार्दुल ऋषभ पंत के साथ मिलकर मैच को खत्म करेंगे लेकिन शार्दुल दो रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: ICC Media Rights: 711 मैचों के मीडिया राइट्स बेचे जाने को लेकर आईसीसी ने किया अब तक का सबसे बड़ा बदलाव

अजिंक्य रहाणे ने ‘बंदों में था दम’ की स्ट्रीमिंग पर कहा, ‘वाशिंगटन के आउट होने पर शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने जा रहे थे। रोहित ने उनसे कहा कि यह आपको लिए हीरो बनने का मौका है, लेकिन वह बस सर हिलाकर चले गए।’

आर अश्विन ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, जैसे ही वह बल्लेबाजी करने जा रहे थे रोहित ने कहा कि शार्दुल आपको मैच फिनिश करना है। उन्होंने कल्पना की होगी.. रोहित भाई ने कैसे कहा था, धोनी हिट्स सिक्स एंड विन द वर्ल्ड कप। शार्दुल के दिमाग में यही चल रहा था। शार्दुल ने शॉर्ट स्क्वायर लेग पर शॉट लगाया और आउट हो गए।’

यह भी पढ़ें: IND vs SA: 4 मैचों में 4 टॉस हारकर ऋषभ पंत ने कोहली का ‘कलंक’ किया अपने नाम, पंत ने बताया अगले मैच में इस…

रहाणे ने आगे बताया, ‘रोहित मेरे बगल में बैठे थे। उन्होंने कहा कि मैच खत्म होने दो और हमें जीतने दो , फिर मैं शार्दुल को सबक सिखाउंगा। मैंने कहा कि इसे अभी भूल जाएं, मैच खत्म होने के बाद देखेंगे कि क्या करना है।’

टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में गाबा टेस्ट को 3 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेयाई जमीं पर लगातार दूसरी बार सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version