T20 World Cup 2022: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को हाल ही में समाप्त हुए ICC पुरुष T20 विश्व कप की अपनी सबसे शानदार टीम का नाम दिया। इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। कुल मिलाकर, छह अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) मोस्ट वैल्यूएबल टीम में शामिल किया गया है। चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता पाकिस्तान, सेमीफाइनलिस्ट भारत और न्यूजीलैंड के साथ-साथ जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के सितारे भी शानदार लाइन अप में हैं।

टीम इंडिया से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल

भारत का सफर वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल बाद समाप्त हो गया। लेकिन भारतीय टीम के दो शानदार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने इस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की। ICC ने दोनों खिलाड़ियों को अपनी वर्ल्ड कप के टीम में जगह दी है। कोहली ने इस वर्ल्ड कप में मात्र 6 मैचों 296 रन बनाएं वह 98.66 की एवरेज से।

Also Read: T20 WC 2022 Final: कप्तान Jos Buttler ने अपने दो इस्लामिक खिलाड़ी के साथ की दिल जीत लेने वाली हरकत, देखें Video

वर्ल्ड कप चैंपियन टीम से तीन खिलाड़ियों को मिली जगह

2022 के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंग्लैंड से तीन खिलाड़ियों को ICC से जगह दी है। जिसमें कप्तान जोस बटलर, एलेक्स हेल्स और सैम कुर्रन को जगह मिली है। यहां तक की इस टूर्नामेंट में सैम कुर्रन को ‘प्लेयर ऑफ थे टूर्नामेंट’ भी मिला है।

ICC द्वारा वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11

  • एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 212 रन
  • जोस बटलर (c/wk) (इंग्लैंड) – 225 रन
  • विराट कोहली (भारत) – 296 रन
  • सूर्यकुमार यादव (भारत) – 239 रन
  • ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड) – 201 रन
  • सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) – 27.37 की औसत से 219 रन और 15.60 की औसत से 10 विकेट
  • शादाब खान (पाकिस्तान) – 24.50 की औसत 98 रन और 15.00 की औसत से 11 विकेट
  • सैम कुरेन (इंग्लैंड) – 13 विकेट
  • एनरिच नार्जे (दक्षिण अफ्रीका) – 11 विकेट
  • मार्क वुड (इंग्लैंड) – 9 विकेट
  • शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान) – 11 विकेट
  • 12वां खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या (भारत) – 25.60 की औसत से 128 रन और 18.25 की औसत से 8 विकेट।

Also Read: Tanmay Manjunath: उम्र 16 साल लेकिन जड़ दिए 165 गेंद में 407 रन, लगाए ताबड़तोड़ 48 चौके और 24 छक्के

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version