T20 World Cup 2022: विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार को पूरा पाकिस्तान अब तक नहीं भूल पाया है। शाहीन अफरीदी के ओवर में विकेटकीपर मैथ्यू वेड के ताबड़तोड़ तीन छक्के अभी भी पाकिस्तानी समर्थकों के दिल में चुबते हैं। लेकिन विश्व कप 2021 के बाद बहुत कुछ बदल गया है। ऑस्ट्रेलिया से हारने के जख्म अभी भी ताजा हैं पर इस जख्म को पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर कम करना चाहेगी। पाकिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला आज (9 नवंबर) न्यूजीलैंड की टीम से होने वाला है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की टीम किस्मत से विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची हो ऐसा भी पहले भी हो चुका है। वर्ष 1992 के 50 ओवर वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान इमरान खान की कप्तानी में किस्मत से सेमीफाइनल में पहुंच गया था जिसके बाद फाइनल में इंग्लैंड की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था। कुछ ऐसा ही संयोग दोबारा बन रहा है।

पाकिस्तान के लिए छठा सेमीफाइनल

पाकिस्तान अपने टी-20 विश्व कप इतिहास का छठा सेमीफाइनल मैच आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। जिसके लिए बाबर एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार दिख रही है। पाकिस्तान ने लीग स्टेज में 5 मैचों में 3 जीत के साथ विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। पाकिस्तान इससे पहले वर्ष 2007, 2009, 2010, 2012, 2021 और 2022 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच पर बारिश का साया! जानिए मौसम हुआ बेईमान तो कौन खेलेगा फाइनल

भारत कैसे रहा पीछे

टी-20 वर्ल्ड कप के 8वें सीजन में भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया अंतिम चार में पहुंचने के मामले में पाकिस्तान से पीछे है। भारत 4 बार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा है। भारत वर्ष 2007, 2014, 2016 और 2022 में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा है।

ये भी पढ़ें: Indian Premier League: आईपीएल की चकाचौंध में लगेंगे चार चांद, BCCI ने बनाया है मास्टरप्लान

सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमें

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, फिन एलन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम , ट्रेंट बोल्ट।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह , शाहीन अफरीदी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version