T20 World Cup 2022: अगले महीने से खेले जाने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था। टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गये हैं। लेकिन उनकी जगह टीम में शामिल ऑलराउंडर खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर के टीम में जडेजा की कमी को खलने नहीं दिया है। कप्तान रोहित ने भी इस ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की है। हम बात कर रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल की जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ दी सीरीज’ भी चुना गया था।

पुरे सीरीज में लाजवाब रहे अक्षर पटेल

टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज के बाकी दो मैच जीत कर सीरीज अपने नाम की। पुरे सीरीज में भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और सीरीज जीतने में अहम योगदान दिया। पटेल ने पुरे सीरीज में 8 विकेट झटके। अक्षर पटेल ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस तरह पूरी सीरीज में उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और 63 रन खर्च कर 8 विकेट चटकाए। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ दी सीरीज’ भी चुना गया।

Also Read: Mohammad Shami: मोहम्मद शमी ने खास अंदाज में बताया कब ठीक हो रहें है कोरोना से, देखें Video

सीरीज में शानदार खेल दिखाने पर क्या बोले अक्षर पटेल?

पुरे सीरीज में लाजवाब गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा कि ‘जब आप अच्छा करते हैं और टीम जीतती है तो बहुत अच्छा महसूस होता है। सबसे अच्छा तब लगता है जब आप पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं और अपनी रणनीतियों को अमल में लाने में कामयाब रहते हैं। मैंने लाइन-लेंथ का ध्यान रखा, खुद को मजबूत बनाए रखा। बल्लेबाज अगर बड़ा शॉट भी लगा रहे थे तो मैंने खुद को हताश नहीं होने दिया। मैंने कोशिश की और योजनाओं पर अमल करने में कामयाबी हासिल की।’

Also Read: IRCTC Packages: इस बार नवरात्रों में करें माता वैष्णों देवी के दर्शन, IRCTC लाया कम कीमत में शानदार टूर पैकेज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version