T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी-20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। वहीं रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत का मुकाबला गुरुवार को इंग्लैंड की टीम से होने वाला है। वहीं भारतीय टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए सोमवार को एडिलेड पहुंच गई है। भारतीय टीम की तरफ से स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और वह क्रिकेट जगत में लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी लीग मैच में सूर्यकुमार यादव द्वारा खेले गए 360 डिग्री शॉर्ट्स ने सभी को उनकी बैटिंग का कायल बना दिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सूर्या की बैटिंग पर चौंकाने वाला बयान दिया है।

वॉटसन ने जमकर की सूर्या की तारीफ

ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा, “जो सूर्यकुमार यादव कर रहे है वो हर किसी के बस की बात नहीं है। पहले उन्होनें आईपीएल (Indian Premier League) में शानदार प्रदर्शन किया और अब उस प्रदर्शन को इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दोहरा रहे है, जो आसान नहीं होता। ऑस्ट्रेलिया आकर और इतने बड़े ग्राउंड में खेलना इस तरह का प्रदर्शन हर कोई नहीं कर सकता, विपक्षी गेंदबाजों को पढ़कर और फिर उनके खिलाफ अनूठे शॉट्स खेलना आसान नहीं। फील्डर्स का भी ध्यान रखना पड़ता है। पर सूर्यकुमार यह काम बखूबी कर रहे है।”

विश्व कप 2022 में सूर्या प्रदर्शन

32-वर्षीय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक खेले गए पांच मैच में करीब 200 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। जिसमे उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: गेंदबाजों के लिए कोच द्रविड़, रोहित और कोहली ने छोड़ी बिजनेस क्लास की आरामदायक सीटें, वजह कर देगी हैरान

2022 में सूर्या का प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 2022 में अब तक टी-20 इंटरनेशनल की 28 पारियों में 45 की औसत से 1026 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक जड़े है। इस दोरान उनका स्ट्राइक रेट 187 का है। अन्य कोई बल्लेबाज अब तक 1000 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है। हालांकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रिज़वान उनसे थोड़ा ही पीछे है जिन्होंने अब तक 23 पारियों में 46 की औसत से 924 रन बनाए हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। ऐसे में रिजवान के पास भी हजार रन पूरा करने का मौका है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: भारत के सेमीफाइनल मैच में नहीं होगा ये अंपायर, फैंस बोले – ‘पनौती गई अब वर्ल्ड कप में जीत पक्की’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version