T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अब सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है। आईसीसी ने सोमवार को टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए मैच-अधिकारियों की पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही यह तय हो गया कि विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में कौन-कौन से अंपायर उपलब्ध होंगे।

पहले सेमीफाइनल के लिए अंपायर

पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को खेला जाना है। इस मैच के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बतौर फील्ड अंपायर दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरासमस और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को नियुक्त किया है। थर्ड अंपायर के रूप में इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रॉ होंगे। जबकि इंग्लैंड के ही माइकल गफ को चौथे अंपायर के रूप में नियुक्त किया गया है, वहीं मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड होंगे।

दूसरे सेमीफाइनल के लिए अंपायर

विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए भी अंपायर के नाम सामने आ चुके है। दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल ग्राउंड पर गुरूवार को खेला जाना है। इस मैच के लिए ICC ने बतौर फील्ड अंपायर श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और ऑस्ट्रेलिया के पॉल राइफल को नियुक्त किया है। थर्ड अंपायर के रूप में न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी होंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के रोड टकर को चौथे अंपायर के रूप में नियुक्त किया गया है, वहीं मैच रेफरी ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड बून होंगे।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे के खिलाफ बीच मैदान में Virat Kohli ने की ऐसी हरकत, फैंस को होने लगी चिंता

भारतीय फैंस में खुशी की लहर

ICC द्वारा अंपायर की घोषणा के बाद भारतीय फैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से भारतीय टीम जितनी बार आईसीसी इवेंट्स के नॉकऑउट दौर में पहुंची है उतनी बार इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रॉ फील्ड अंपायर रहे है, और दुर्भाग्यवश भारतीय टीम वो सभी मैच हारी है। फिर चाहे वो टी-20 वर्ल्ड कप 2021 हो या फिर साल 2019 का। केटलब्रॉ के ना होने पर सोशल मीडिया में काफी मजेदार मिम्स वायरल हो रहे है। एक यूजर ने तो लिखा है ‘पनौती गई अब वर्ल्ड कप में जीत पक्की’।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: सुपर-12 के बाद रनों के मामले में टॉप पर हैं Virat Kohli, लिस्ट में दूसरा नाम देख चौंक जाएंगे आप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version