बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को आयरलैंड (Ireland) दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया हैं। जबकि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तो इस सीरीज में आराम दिया गया है, वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम में वापसी हुई है।

भारतीय टीम इंग्लैंड (England) दौरे से पहले आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। यो दो मैच 26 और 28 जून को खेला जाएगा।  इस सीरीज में भी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और युवा ब्रिगेड को ही मोर्चे पर उतारा गया है। भारतीय समय अनुसार इन मैचों का प्रसारण रात 9 बजे से होगा।

यह भी पढ़ें: अगर दल में महिला खिलाड़ी तो रखना ही होगा महिला कोच- SAI

टीम इंडिया का स्क्वाड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

इन खिलाड़ियो की टीम में वापसी

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने एक तरह से अपनी बी-टीम को उतारा है क्योंकि आयरलैंड एक छोटी टीम है। अगर खिलाडियों की बात करें तो ये खिलाड़ी आईपीएल में बड़े स्टार हैं। राहुल त्रिपाठी को उसी प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में चुना गया है। वहीं संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। साउथ अफ्रीका सीरीज में संजू सैमसन का चयन न हो पाने पर काफी सवाल खड़े हुए थे। वहीं चोट के बाद सूर्यकुमार की भी वापसी हो रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version