Viral Video: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला और अंतिम मुकाबला कल (10 दिसंबर) चटगाँव में होगा। भारतीय टीम जो कि पहले ही वनडे सीरीज गंवा चुकी है, शनिवार को अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बैटिंग लाइन-अप का दारोमदार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के कंधो पर होगा। दूसरे वनडे में इबादत हुसैन की गेंद पर बोल्ड होने वाले विराट सीरीज के अंतिम मैच में कुछ खास करना चाहेंगे। वहीं चर्चा दूसरे मैच में विराट का विकेट के बाद इबादत हुसैन (Ebadot Hussain) की सेलिब्रेशन की हो रही है। तेज गेंदबाज ने विकेट लेते ही खुशी इजहार करते हुए बॉउंड्री तक दौड़ लगा दी थी। वहीं वो पहले भी विराट का विकेट ले चुके हैं तब भी उन्होंने खास सेलिब्रेशन किया था। इबादत का वीडियो सोशल मीडिया पर तब काफी वायरल (Viral Video) हुआ था।

आउट करने पर इबादत ने किया था सैल्यूट

बात साल 2019 की है कोलकाता में भारत और बांग्लादेश बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा था। मुकाबले पर भारत की पकड़ थी और टीम ने विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत वह मैच जीता भी था। विराट ने 136 रनो की बेहतरीन पारी खेली थी। ईडन गार्डंस पर हुए उस मैच पारी का 81वां ओवर डालने आए इबादत की गेंद पर विराट ने हवा में अपना फेवरेट फ्लिक खेला लेकिन इबादत ने इस शॉर्ट के लिए पहले से वहां फील्डर को तैनात कर रखा था। जिसके बाद स्पिनर तैजुल इस्लाम ने उड़ते हुए विराट का शानदार कैच लपका। इस कैच को पकड़ने के बाद तेज गेंदबाज ने अपना सेलिब्रेशन सैल्यूट किया। वहीं इस सैल्यूट को विराट ने भी पीछे पलटकर देखा।

https://youtube.com/shorts/ZKM2f8N3Pno?feature=share

ये भी पढ़ें: BALL-TAMPERING SCANDAL: WARNER के मैनेजर ने CRICKET AUSTRALIA पर लगाए कई संगीन आरोप, कहा- ‘अधिकारियों ने दिया था टेम्परिंग का आदेश’

भारत ने रचा था इतिहास

विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ईडन गार्डंस में इस मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हराया था। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को देखने के लिए बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी कोलकाता पहुंची थी और पूर्व बीसीसीआई सौरव गांगुली ने खुद उनका स्वागत किया था।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: IND VS BAN: बांग्लादेश से सीरीज हारने के बाद SEHWAG का फूटा गुस्सा, कहा- ‘क्रिप्टो से भी तेजी से गिर रहा है टीम का प्रदर्शन’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version