Women’s T20 Challenge :विमेंस टी 20 क्रिकेट लीग में जलवा दिखाने के लिए हमारी विमेन क्रिकेटर्स पूरी तरह से तैयार हैं।बीसीसीआई ने विमेंस टी 20 चैलेंज का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

तीन टीमें लेंगी हिस्सा

हर बार पुरषों की आईपीएल के बीच ही महिलाओं की तीन टीमें ट्रेलब्लेजर्स , सुपरनोवास और वेलोसिटी में भिडंत देखने को मिलती है। इस लीग में 12 विदेशी खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलता है।
23 मई से 28 मई तक इस बार (Womens T-20 Challenge) विमेंस टी 20 चैलेंज के मैच खेले जायेंगे।
तीनों ही टीम के कप्तानों और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट बीसीसीआई ने जारी कर दी है..इस लीग में 12 विदेशी खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलता है।

Womens T – 20 Challenge

मिताली राज और झूलन गोस्वामी को दिया गया है आराम

सुपरनोवा की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है।ट्रेलब्लेजर्स की कमान स्मृति मंधाना तो वहीं वेलोविटी की कमान दीप्ति शर्मा को सौंपी गई है। इसी महीने आईपीएल प्लेऑफ के दौरान ही महिलाओं का टी 20 चैलेंज भी हमें देखने को मिलेगा। लेकिन इस टूर्नामेंट में हमें क्रिकेट की 2 महान खिलाड़ी मिताली राज और झूलन गोस्वामी खेलती हुई नज़र नहीं आएंगी।

इन दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों को इस टी 20 चैलेंज में आराम दिया गया है।और इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।आपको बता दें कि भारत में काफ़ी युवा खिलाड़ी इस वक्त घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रही हैं। इसे देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर इन युवा खिलाड़ियों को इस लीग में मौका दिया गया है।

तीनों टीमों में होंगी 4 -4 विदेशी खिलाड़ी

तीनों ही टीमों में 4 -4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें सुपरनोवास में हमें एलन किंग,डिएंड्रा डॉटिन,सोफी इक्लेस्टेन और सन लुइस खेलती हुई नज़र आएंगी तो वहीं ट्रेलब्लेजर्स में हेले मैथ्यूज,सलमा खातून,शरमीन अख़्तर और सोफिया ब्राउन खेलती हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा वेलोसीटी में हमें ए खाका,कथरीन क्रॉस,लौरा वॉल्वर्ट ,नेटकन चैंथम खेलती हुई दिखाई देंगी ।

ये भी पढ़ें : David Warner : डेविड वॉर्नर के साथ आईपीएल 2022 में हो गई है एक अनहोनी,सुनकर हर कोई है हैरान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया ऐलान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये जानकारी दी है कि एक साल के गैप के बाद विमेंस टी 20 चैलेंज एक बार फ़िर शुरू हो रहा है। पहले विमेंस टी 20 चैलेंज के मैच लखनऊ में खेले जाने थे लेकिन अब ये मैच पुणे में खेले जायेंगे।
अब ये टूर्नामेंट 23 से 26 मई तक खेला जाएगा वहीं इसका फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा

जाने किस दिन किस टीम का होगा मुकाबला

23 मई ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवास समय 7:30 PM

24 मई सुपरनोवास बनाम वेलोसिटी समय 7:30 PM

26 मई वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर्स समय 7:30 PM

28 मई फाइनल समय 7:30 PM

Women’s T 20 Challenge के लिए तीनों टीमें इस प्रकार हैं

सुपरनोवासट्रेलब्लेज़र्सवेलोसिटी
1.हरमनप्रीत कौर (कप्तान)1.स्मृति मंधाना (कप्तान)1.दिप्ती शर्मा (कप्तान)
2.तानिया भाटिया ( उपकप्तान)2.पूनम यादव( उपकप्तान)2.स्नेह राणा ( उपकप्तान)
3.एलन किंग ✈3.अरूंधति रेड्डी3.शेफाली वर्मा
4.आयुषी सोनी4.हेले मैथ्यूज़✈4.ए. खाका✈
5.चंदू वी5.जेमीमाह रोड्रिग्स5.के. पी. नवगिरे
6.डिएंड्रा डॉटिन✈6.प्रियंका प्रियदर्शनी6.कैथरीन क्रॉस✈
7.हरलीन दओल7.राजेश्वरी गायकवाड़7.कीर्ती जेम्स
8.मेघना सिंह8.रेनुका सिंह8.लौरा वॉल्वर्ट✈
9.मोनिका पटेल9.रिचा घोष9.माया सोनावने
10.मुस्कान मलिक10.एस मेघना10.नाथेकन चैंथम✈
11.पूजा वस्राकर11.सैक इशाक11.राधा यादव
12.प्रिया पुनियां12.सलमा ख़ातून✈12.आरती केदार
13.राशि कनोजिया13.शरमीन अख़्तर✈13.शिवाली शिंदे
14.सोफी एक्लेस्टन✈14.सोफ़िया ब्राऊन✈14.सिमरन दिल बहादुर
15.सन लुईस ✈15.सुजाता मलिक15.यास्तिका भाटिया
16.मानसी जोशी16.एस.बी पोखरकर16.प्रणवी चंद्रा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version