Airtel New Plan 2022: दिग्गज कंपनी एयरटेल ने दो नए प्लान लॉन्च किए है इस प्लान की कीमत 512 रुपये और 779 रुपये है। कंपनी के प्रीपेड प्लान में आपको 1.5 जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 मैसेज के अलावे भी अन्य फायदे मिल रहे है। आइए जानें इस Airtel Plan की पूरी जानकारी।

Airtel 519 का Plan

एयरटेल का 519 रुपये के नए प्लान में 60 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग उपलब्ध कराया जा रहा है। प्लान के तहत आपको 1.5 जीबी डेली डाटा
और  100 SMS डेली बेस्ड दिए गए है। अगर एक्स्ट्रा बेनिफिट की बात की जाए तो कंपनी एयरटेल थैंक्स पेश कर रही है जिसमें मुफ्त में अपोलो 24X7 सर्कल, हेलो ट्यून और फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक पाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Samsung Galaxy F13: सैमसंग का फोन ₹14,999 की बजाय ₹9,749 में! जानें कैसे और कहां से खरीदें इसे

Airtel 779 का Plan

एयरटेल के 779 रुपये के नए प्लान में 90 दिनों की वैलिडीटि मिल रही है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग उपलब्ध कराया जा रहा है। प्लान के तहत आपको 1.5 जीबी डेली डाटा मिल रहा है जो कि कुल डाटा 135 जीबी है। कंपनी टेक्स्ट मैसेज के लिए 100 SMS डेली बेस्ड दिए है। अगर एक्स्ट्रा बेनिफिट की बात की जाए तो कंपनी एयरटेल थैंक्स पेश कर रही है जिसमें मुफ्त में अपोलो 24X7 सर्कल, हेलो ट्यून और फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक पाया जा सकता है।

Airtel 299 का Plan

Airtel 299 का नया प्लान में 1.5 जीबी डेली स्पीड डाटा मिलेगा जो कि 28 दिनों तक वैध रहेगा। इस प्लान के तहत आपको टेक्सट मैसेज के लिए प्रति दिन 100 SMS दिए जा रहे है । इस प्लान में एक्स्ट्रा बेनिफिट के तौर पर 100 रुपये का कैशबैक और हेलो ट्यून, फ्री विंक म्यूजिक के अलावे अन्य लाभ मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Nothing Phone (1) False Advertisement: नथिंग फोन के विज्ञापन में क्यों बोला गया झूठ, वजह होश उड़ा देगी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version