Amazon Sale: फोन के बिना जीवन नामुमकिन सा लगता है। इस दौरान फोन को चार्ज रखना भी अपने आप में काफी बड़ी चुनौती है। ऐसे में एक आसान तरीका है पावर बैंक है। जो कि, खरीदना ज्यादा पैसे खर्च करने जैसा है। अगर आप पावन बैंक खरीदना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। आपको बता दें, पावर बैंक पर अमेजन की ओर ऑफर मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, इस पावर बैंक में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिल रहा है। इस डील में आप बेहद ही सस्ते कीमत में पावर बैंक घर ले जा सकते है।

AmazonBasics 10000mAh Power Bank

जानकारी के मुताबिक, अमेज़न बेसिक्स की यह नया पेश किया गया पावर बैंक है। इस पावर बैंक की कीमत 1,999 रुपये लेकिन अमेजन डील में 50 फीसदी तक की छूट पाई जा सकती है। इस छूट के बाद पावर बैंक की कीमत 999 रुपये हो जाती है। कंपनी इस कीमत 20000mAh की पावर बैंक उपलब्ध करवा रही है। आपको बता दें कि इस पावर बैंक को चार्जिंग के लिये डुअल इनपुट और डिवाइस चार्ज करने के लिये 3 इनपुट शामिल किया गया है जो कंपनी दावे के अनुसार 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Also Read: WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप का नया फीचर, अब ग्रुप में पहचान नहीं छुपा सकेंगे आप

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank

इस लिस्ट में MI की पावर बैंक मिल रही है। आपको बता दें कि यूजर्स इस ब्रांड की पावर बैंक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं । MI की इस पावर बैंक की कीमत 1,296 रुपये है लेकिन डील में 19 फीसदी तक की डिस्काउंट मिल रही है। इस छूट के बाद इस पावर बैंक की कीमत 1,049 रुपये हो जाती है। आपको बता दें कि मेटल फ्रेम की बनी ये पावर बैंक एक बार फुल चार्ज कर दूर 3000mAh फोन की बैटरी को दो बार तक चार्ज कर सकती है साथ ही इसमें LED power indicator  मिल जाता है।

Also Read: 7th Pay Commission: महंगाई भत्ते के साथ अब कर्मचारियों को मिल सकता है एरियर, होगी 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version