Amazon: वो कहते हैं न कि गृहस्थी का सामान तो कितना भी खरीद लो कुछ न कुछ कम ही रहता है। ऐसे में अगर आप भी गृहस्थी या किचन या घर का सामान खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि अमेजन पर बंपर डील चल रही है जिसमें किचन और घर का सामान खरीदा जा सकता है। इशकी शुरुआती कीमत मात्र 99 रुपए है। इस डील में आप कुकिंग में इस्तेमाल होने वाले बर्तन, पानी की बोतल, रसोई भंडारण का सामान, वॉटर हीटर, वेइंग स्केल, फ्राई पेन आदि खरीद सकते हैं।

इस डील से खरीद सकते हैं ये चीजें

इस डील में कुकिंग में इस्तेमाल होने वाले बर्तन, पानी की बोतल, रसोई भंडारण का सामान, वॉटर हीटर, वेइंग स्केल, फ्राई पेन, इलेक्ट्रिक केतली, प्रेस, टिफिन बॉक्स आदि खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

कौन से प्रोडक्ट हैं शामिल

इस डील में सिग्नोरावेयर का स्टेनलेस स्टील से बना हुआ कोकोनट ओपनर ड्रिल कटर क्लीनर स्टिक कोकोनट टूल मात्र 95 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा किचनवेल का 1 पैक Silicone Heart Chocolate Mold मात्र 89 रुपए में खरीद सकते हैं। आप Stainless Steel Movable Peeler को मात्र 55 रुपए में खरीद सकते हैं। आप Xtend Stainless Steel Sink Strainer Kitchen Drain Basin Basket Filter को मात्र 99 रुपए में खरीद सकते हैं। आप 36 रुपए में Dynore Stainless Steel Chinese Tong खरीद सकते हैं। आप इस डील में Mitron Mini Small Nano 2 in 1 Hand Press Manual Juicer मात्र 69 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही ikis Multipurpose Scissor को मात्र 99 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा भी आपको इस डील में सैकड़ों प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे।

150 से कम में मिल रहे ये प्रोडक्ट्स भी हैं जरूरी

इसके अलावा कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जिन्हें 150 रुपए तक में खरीदा जा सकता है और ये सामान हर किचन में होने काफी जरूरी हैं। इसमें लकड़ी से बना यह कॉम्बो काफी खास है। इस कॉम्बों में आपको Bros Moon का Wooden Basera, Wooden Cooking Spoon, Spatula and Ladle Spoon Set of 4 सेट मिल जाता है। इसकी कीमत अमेजन पर 299 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर चल रही डील के बाद इसे मात्र 140 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version