Asus ZenFone 7 सीरीज़ को आज विश्व स्तर पर लॉन्च कर दिया गया है। फोन की लॉन्चिग लाइव स्ट्रीम के जरिए की गई। फोन की लॉन्चिग सुबह 11:30 बजे कर दी गई है। ज़ेनफोन 7 सीरीज़ असूस ज़ेनफोन 6 / एसस 6 ज़ेड का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है। फोन में आपको सिग्नेचर रोटेटिंग कैमरा इंटरफेस दिया जा रहा है।


यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 द्वारा चलता है। इस शानदोर फोन में फ्लिप कैमरा दिया जा रहा है। जिससे आप अच्छी सेल्फी खींच सकते हैं। फोन में 60 हर्ट्ज एलसीडी डिस्प्ले दी जा रही है। फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है। इसके साथ ही फोन में 30W फास्ट चार्जर दिया जा रहा है। वाईफाई 6, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0 और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी जा रही है।फोन की लॉन्चिग होने के बाद फोन को काफी पसंद किया जा रहा है। बहुत ही जल्द फोन को सेल के लिए उतार दिया जाएगा।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version