बड़े लोगों की शान कहे जाने वाली बीएमडब्ल्यू गाड़ी को लेकर कंपनी ने बड़ा फैसला करते हुए बड़ा एलान किया है। जिसमें लोगों को एक अलग ही अनुभव करने का मौका मिलेगा।आपको बता दें भारत में बीएमडब्ल्यू कंपनी ने 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो का नया ‘Shadow Edition’ मॉडल लॉन्च किया है।  जिसमे यूजर्स को सिर्फ पेट्रोल वर्जन ही मिलेगा। इस खास गाड़ी की कीमत 42.50 लाख रुपये बताई जा रही है।बीएमडब्ल्यू के ‘Shadow Edition’ को 3 सीरीज़ और 3 सीरीज़ जीटी(GT) के साथ बेचे जाने की खबरें सामने आयी हैं।

नई बीएमडब्लू में आपको 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो शैडो एडिशन के 4 कलर मिलेंगे। आप इस गाड़ी को अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सैफायर मेटैलिक, मेलबर्न रेड मेटैलिक और एस्टोरिल ब्लू मेटैलिक कलर में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही खब है कि, कंपनी ने इस शानदार गाड़ी और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर युक्त ट्विनपावर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। इश गाड़ी की पावर की बात करें तो इसमें आपको महज 6.1 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मिलेगी।

इस शानदार गाड़ी के फिचर्स की अगर बात करें तो आपको इसमें शैडो एडिशन में ग्लॉसी-ब्लैक फिनिश के साथ ग्रिल, नौ स्लैट्स, LED हेडलैंप्स और टेल-लैंप्स मिलेंगे। इसके साथ ही आपको इसमें 18 इंच के स्टार-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलेंगे। आपकी सेफ्टी के लिए इसमें आपको केबिन में एल्यूमीनियम डोर सिल प्लेटें, एम स्पोर्ट्स लेदर स्टीयरिंग व्हील, एंबियंट लाइटिंग और क्रोम से लैस एयर-कॉन वेंट्स  दिये जा रहे हैं। इतनी ही नहीं आपको इसमें यूनिवर्सल वायरलेस चार्जिंग का शानदार ऑपशन मिलेगा।

बीएमडब्लू 3 सीरीज़ के ग्रैन टूरिस्मो शैडो एडिशन में छह एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, रिनफ्लैट टायर दिये जा रहे हैं। जिससे आपकी सुरक्षा होगी और एक्सीडेंट के दौरान आप दुर्घटना से बच जाएंगे। इसके साथ ही आप8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बीएमडब्ल्यू नेविगेशन , 3 डी मैप्स, बीएमडब्ल्यू ऐप्स, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, रियर कैमरा, एप्पल कारप्ले, ब्लूटूथ जैसे शानदार फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version