Google Pixel 7 Vs Pixel 7 Pro: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी गूगल का नाम आज के समय में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। दुनिया में तेजी से बदलती तकनीक के बीच काफी नई चीजें लोगों के सामने आ रही हैं। ऐसे में टेक कंपनियां नए-नए ऑफर्स के साथ अपने प्रोडक्ट को लोगों के सामने रख रही है।

गूगल के दो दमदार स्मार्टफोन

ऐसे में गूगल ने अपने एक नए डिवाइस को कुछ दिन पहले ही पेश किया था। गूगल के इस नए डिवाइस की खासियत आपको काफी भाएगी और आप इसके फीचर को जानकर दंग रह जाएंगे। आपको बता दें कि गूगल पिक्सल 7 (Google Pixel 7) और गूगल पिक्सल 7 प्रो (Google Pixel 7 Pro) को 6 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale 2022: बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स पर होगी 10000 तक की बचत, पैसा बचाने का शानदार मौका

Google Pixel 7 vs Google Pixel 7 Pro के फीचर्स

Google Pixel 7 में 6.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, Google Pixel 7 Pro में 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3120 पिक्सल, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

जानिए दोनों का ऑपरेटिंग सिस्टम

Google Pixel 7 स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर काम करता है। वहीं, Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन भी Android 13 पर ही काम करता है।

जानिए दोनों के प्रोसेसर

दोनों स्मार्टफोन्स के प्रोसेसर की बात की जाए तो Google Pixel 7 Pro में ऑक्टा कोर Google Tensor G2 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Google Pixel 7 में ऑक्टा कोर Google Tensor G2 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है।

जानिए कैसा है दोनों का कैमरा

Google Pixel 7 Pro में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/3.5 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वहीं, Google Pixel 7 में रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

दोनों की बैटरी क्षमता और कीमत

Google Pixel 7 Pro में बैटरी बैकअप की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं, Google Pixel 7 की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4355mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। आपको  बता दें कि Google Pixel 7 Pro की कीमत 89,999 रुपये हैं। वहीं, Google Pixel 7 की कीमत 59,999 रुपये है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version