How To Block UPI Account: आपका फोन अगर खो चुका हो और फोन में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस जैसे PhonePe, Google Pay और Paytm लॉगिन हैं। ऐसे में पूरा खतरा होता है कि कोई इन प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर सकता है। इस खबर में हम आपको इन एप्स पर जारी सर्विसेज को ब्लॉक करने के तरीके बताने वाले हैं।

PayTm को कैसे करें ब्लॉक

सबसे पहले आप Paytm Payments Bank हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें। इसके बाद फोन खोने के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। एक अलग नंबर यानी ऑप्शनल नंबर को दर्ज करने का विकल्प चुनें और फिर अपना खोए हुए फोन का नंबर दर्ज करें। इसके बाद सभी डिवाइसेज से लॉग आउट करने का ऑप्शन दिया जाएगा, आप उसे चुनें। थोड़ी देर बाद आपके पुराने फोन में मौजूद PayTm एप से आपको लॉग आउट कर दिया जाएगा। इसके बावजूद भी आप आखिरी स्टेप के लिए Paytm website पर जाएं और 24×7 Help का चयन करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
Report a Fraud ऑप्शन को चुनें और किसी भी कैटेगरी पर क्लिक करें। इसके बाद किसी भी Reason पर क्लिक करें और फिर सबसे नीचे Message Us बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको को डेबिट/क्रेडिट कार्ड से अकाउंट वेरिफाई करना होगा। फिर Paytm आपके खाते को मान्य और ब्लॉक कर देगा।

Google Pay अकाउंट को ऐसे करें ब्लॉक

Google Pay यूजर हेल्पलाइन नंबर 18004190157 पर कॉल कर सकते हैं। यहां आपको फोन खोने की रिपोर्ट का ऑप्शन सुनाया जाएगा। इस नंबर पर आपको Google Pay खाते को ब्लॉक करने के लिए एक्सपर्ट सुविधा दी जाएगी। आप यहां अपनी डिटेल देकर गूगल पे अकांउंट को बंद कर सकेंगे।

Also Read: IND vs BAN T20 WC 2022: बांग्लादेश के खिलाफ KL Rahul ने जड़े गजब के छक्के, शॉट देख हो जाएंगे हैरान, देखें Video

PhonePe का अकाउंट ऐसे करें ब्लॉक

Phone Pe यूजर्स को हेल्पलाइन 08068727374 या 02268727374 पर कॉल करना होगा। पसंदीदा भाषा चुनने के बाद शिकायत दर्ज करने के लिए आपको अपना रजिस्टर्ड नंबर दर्ज करना होगा। नंबर दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी बेस्ड वेरिफिकेशन पूरा करना होगा। जिसके बाद आपको सिम या डिवाइस के गुम होने की रिपोर्ट देने का विकल्प दिया जाएगा, उसे चुनें। फिर आप हेल्प डेस्क से जुड़ेगे, जहां आपको कुछ डिटेल्स जैसे फोन नंबर, ईमेल आईडी, अंतिम भुगतान की जानकारी देनी होगी। इस तरह आपके Phone Pe अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Also Read- Cheapest Electric Car: ये हैं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, नंबर तीन के फीचर्स से हो जाएगा प्यार!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

मेरा नाम यूसुफ़ नोमानी है। मैंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अपना स्नातक किया है और फ़िलहाल DNP इंडिया हिंदी के लिए अपने लेख लिख रहा हूं। मैं टेक और ऑटोमोबाईल्स के अलावा राजनीति जैसे मुद्दों पर भी आर्टिकल्स लिखता हूँ।

Exit mobile version