Infinix Hot 20 Series: Infinix कंपनी की मोस्ट अवेटेड सीरिज Infinix Hot 20 और Infinix Hot 20 Play 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।इस सीरिज के फोन्स के लॉन्च होते ही यूजर्स मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर इसे जमकर सर्च कर रहे हैं और इसकी सेल का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें, Infinix कंपनी की Infinix Hot 20 Series को लेकर काफी लंबे समय से चर्चो हो रही थी। वजह थी इस सीरिज के छोटे-छोटे ट्रेलर्स जिनमें फोन के कई सारे फीचर्स दिखाए जा रहे हैं। अब इसी सीरिज के फोन्स को लॉन्च कर दिया गया है। चलिए आपको Infinix Hot 20 और Infinix Hot 20 Play 5G फोन्स के खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Infinix Hot 20 Play के Specification

डिस्प्ले6.82 इंच का FHD+ पंच होल डिस्प्ले 
स्क्रीनरिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 120Hz 
प्रोसेसरMediaTek G37 प्रोसेसर
ऑपरेटAndroid 12 
बैटरी 6000mAh
चार्जर18W चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर/ USB Type-C पोर्ट
रैम स्टोरेज 7GB तक RAM / 4GB RAM के साथ 3GB एक्सटेंडेड रैम शामिल है। इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज/ 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमराQuad LED फ्लैश के साथ 13MP कैमरा/ वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा
कीमत11,999 
कलरFantastic Purple, Luna Blue, Aurora Green और Racing Black

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

Infinxi Hot 20 5G के Specification

डिस्प्ले 6.6 इंच का फुल HD+ HyperVision Gaming-Pro डिस्प्ले
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर 
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 12 ऑपरेटिंग सिस्टम
रैम स्टोरेज12 5G / 64GB स्टोरेज 
बैटरी 5000mAh की बैटरी 
चार्जर18W चार्जिंग सपोर्ट चार्जर
कैमरा 50MP डुअल रियर कैमरा/ सेल्फी के लिए डिवाइस 8MP कैमरा
कीमत8,999 रुपये

Infinix Hot 20 और Infinix Hot 20 Play 5G क्यों है खास?

Infinix Hot 20 और Infinix Hot 20 Play 5G दोनों ही फोन्स बेहद खास फोन हैं जो कि, आपको सस्ते में जबरदस्त फीचर्स दे सकते हैं। अगर आप किसी अच्छे स्मार्ट फोन की तलाश में हैं तो ये दोनों ही फोन्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

Must Read: UNSC मीटिंग के दूसरे दिन भी पाकिस्तान पर जमकर बरसे एस जयशंकर, कहा-‘आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए है एक गंभीर खतरा’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version