phone 14 Launch:  आईफोन अपने नए सीरीज iphone 14 सितंबर में लॉच करने वाला है। आईफोन के इस सीरीज में चार मॉडल्स होंगे जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा। नए आईफोन सीरीज 14 को आने वाले 7 सितंबर को पेश कर यूजर्स का इंतजार खत्म कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि हैंडसेट की कीमत लीक हो गई है। तो आइए जानें फोन की कीमत और इसके फीचर्स..

आईफोन 14 की कीमत

आपको बता दें कि, आईफोन 14 सीरीज की कीमत लीक हो गई है जिसके अनुसार फोन की कीमत लगभग 63 हजार से शुरु हो सकती है, साथ ही फोन में आईफोन 13 की तुलना में आईफोन 14 सीरीज के फीचर्स में बड़े अंतर देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन को बेहतरीन लुक में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Fire Stick: साधारण टीवी को बनाएं बेहद सस्ते में  Smart TV, जानें कैसे

आईफोन सीरीज की नई जानकारी

· इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत लगभग 63 हजार रुपये बताई जा रही है लेकिन अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

· नया आईफोन को थिनर बेजल्स के साथ और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

·  इस सेल फोन में A16 बायोनिक चिप का फीचर उपलब्ध करा रही है साथ ही 6 जीबी रैम का ऑप्शन भी शामिल किया जा सकता है।

·  इस हैंडसेट में पिल + होल फ्रंट कटआउट के साथ पेश कर सकती है साथ ही Always On Display फीचर भी हो सकता है।

· फोन के कैमरे में 48 मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है जिसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन होगा।

ये भी पढ़ें: Pakistan Floods: पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 1000 से अधिक लोगों ने गंवाई अपनी जान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version