iPhone 14 vs Samsung Galaxy S22+: देश में स्मार्टफोन का बाजार काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में कंपनियां काफी तेजी अपने नए-नए स्मार्टफोन ला रही हैं। ऐसे में लोगों के लिए कभी-कभी मुश्किल हो जाता है कि कौन सा स्मार्टफोन उनके लिए बेस्ट है। एप्पल का आईफोन काफी दमदार फोन है। वहीं, दूसरी ओर, सैमसंग ने भी भारतीय बाजार में काफी तहलका मचा रखा है। आपको बता दें कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन के फीचर लोगों को काफी पसंद आए हैं। ऐसे में अगर इन दोनों में तुलना की जाए तो कौन किस पर भारी है तो चलिए जानते हैं।

iPhone 14 Vs Samsung Galaxy S22+ में तुलना

आईफोन 14 और सैमसंग Galaxy S22+ में से अगर किसी एक फोन को पसंद करना मुश्किल हो रहा है तो आपको बता दें कि हम आपकी मदद कर देते हैं। इस आर्टिकल में आप आईफोन 14 सैमसंग Galaxy S22+ में अच्छी तुलना कर सकते हैं। दोनों ही फोन में किसके फीचर बेहतर है और कौन सा फीचर किस पर भारी पड़ता है।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

iPhone 14 Vs Samsung Galaxy S22+ की खासियत

iPhone 14 (आईफोन 14)Samsung Galaxy S22+ (सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस)
Processor: Apple A15 Bionic, hexa-coreProcessor::Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1, octa-core
Storage: 128GB, 256GB, 512GBStorage:128GB, 256GB
OS:  iOS 16OS: Android 12
Rear Camera: 12MP + 12MPRear Camera:50MP + 12MP + 10MP + 10MP
Front Camera:12MPFront Camera:10MP
Dimensions:146.70 x 71.50 x 7.80 mmDimensions:157.40 x 75.80 x 7.60 mm
RAM: 6 GBRAM:8 GB
Battery: 4323mah
Battery: 4,500 mAh
Weight: 172.00 gWeight: 172.00 g
Release date: September 7, 2022Release date: February 9, 2022
Price:79,900rs.Price:71,999rs.

iPhone 14 vs Samsung Galaxy S22+ में तुलना का रिजल्ट

आईफोन 14 जहां एक प्रीमियम फोन है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S22+ एक दमदार स्मार्टफोन है। कैमरे के मामले में जहां गैलेक्सी S22+ आईफोन 14 पर भारी पड़ता है। वहीं, प्रोसेसर के मामले में भी कड़ी टक्कर मिलती है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है आपको इन दोनों में बेहतर अंतर मिल गया होगा।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version