अगस्त का महीना ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बढ़िया रहा है क्योंकि इस महीने में कार हो या बस हो या ट्रक सभी कैटेगरी में गाड़ियों की सेल ताबड़तोड़ रही। कोरोना से मार खाने के बाद इस बार हर कैटेगरी में सेल बढ़ी भी है और फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गाड़ियों की कुल बिक्री 14.48 फ़ीसदी बढ़ी है। लेकिन ऑटो डीलर्स इसमें कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

ऑटो डीलर्स को अब कई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।अगर बात कैटेगरी के हिसाब से की जाए तो FADA के मुताबिक अगस्त महीने में 2-व्हीलर्स की सेल पिछले साल के मुकाबले 6.66%, 3-व्हीलर्स की 79.70 फीसदी रही, पैसेंजर व्हीकल की 38.71 फीसदी और कमर्शियल व्हीकल्स की सेल 97.94 फीसदी बढ़ी है। जबकि फार्म इक्विपमेंट यानी ट्रैक्टर्स की सेल में 5.50% का इजाफा हुआ है।

सबसे आगे मारुति सुजुकी कंपनी रही कंपनी ने एक लाख 8 हजार 944 यूनिट्स की बिक्री की।जबकि Hyundai ने 43,988, Tata Motors ने 25 हज़र5 77, Mahindra & Mahindra ने 16,457 और Kia Motors ने 13 हज़र9 00 यूनिट्स की बिक्री की। 2-व्हीलर्स सेगमेंट में बाजार की लीडी Hero MotoCorp रही।

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर टॉप पर रही। कंपनी के ट्रक और बस की सेल 20,805 यूनिट रही ।जबकि महिंद्रा और महिंद्रा की सेल 13,385 रही अशोक लेलैंड की 6958 Maruti Suzuki की 3,721 और VE Commercial Vehicles की 3,151 गाड़ियां बिकीं।

वहीं 3-व्हीलर्स सेगमेंट में सबसे ऊपर नाम Bajaj Auto का है। Mahindra & Mahindra इस कैटेगरी में दूसरे स्थान पर है। FADA के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी का कहना है कि अब मांग पहले से सुधरी है तो कंपनियों की तरफ से ऑटो डीलर्स को सही से सप्लाई नहीं हो रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।

आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version