Motorola Best Smartphones: आप अगर मोटोरोला के 6 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इस खबर में हम आपको 5 सस्ते और बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे। इन सभी फोन्स का बजट का 15000 रूपये से कम है और डिस्प्ले 6 इंच से ज्यादा हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में।

1- Motorola G22

Moto G 22 का डिजाइन बेहद खूबसूरत है, इसके अलावा इस फोन का फ्रंट कैमरा भी आपको बहुत पसंद आने वाला है। चार कैमरों वाला बैक पैनल है जिससे आप बढ़िया फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का आनंद ले सकेंगे। इस फोन में Ultra-wide लेंस, मैक्रो विजन और डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फोन में 128GB तक स्टोरेज दी गई है जिसे 1टीबी तक एसडी कार्ड के जरिए भी बढ़ाया जा सकता है।

Motorola G22 की स्पेसिफिकेशन्स

Motorola G22

कीमत- Rs.10,999
डिस्प्ले6.5″ Max Vision display
रैम4GB
स्टोरेज64GB
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP+2MP 
फ्रंट कैमरा16MP

2- Motorola G31

मोटोराला का Motorola G31 6.4 इंच की (16.4 cm) AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन में A MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 64जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जिसे कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन को प्राइवेसी के मामले में बढ़िया माना जाता है क्योंकि सिक्योरिटी के फीचर्स में थिंक शील्ड का प्रोटेक्शन दिया गया है। ये फोन को चोरी, फिशिंग और मालवेयर से बचाता है।

Motorola G31 की स्पेसिफिकेशन्स

Motorola G31

कीमत- Rs.10,499
डिस्प्ले6.47 inch, AMOLED Screen
रैम4GB
स्टोरेज64GB
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP 
फ्रंट कैमरा16MP

3- Motorola G51 5G

Motorola G51 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच की (17.5 cm) Full HD स्क्रीन मिलेगी। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 480 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में भी थिंक शील्ड का प्रोटेक्शन दिया गया है जो फोन को चोरी, फिशिंग और मालवेयर जैसे रिस्क से बचाता है। ही स्पीड इंटरनेट के लिए इस फोन में 5G का सपोर्ट भी मिलेगा।

Motorola G51 5G की स्पेसिफिकेशन्स

Motorola G51 5G

कीमत- Rs.12,249
डिस्प्ले6.8 inch, IPS LCD Screen
रैम4GB
स्टोरेज64GB
बैटरी क्षमता5000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP 
फ्रंट कैमरा13 MP

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

4- Motorola E7 Power

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का HD डिस्प्ले है। परफॉर्मेंस के लिए 4 GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा और 13+2MP का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जो फोटोग्राफी में ठीक–ठाक परफॉर्मेंस देगा। फोन को स्पीड देने के लिए मीडियाटेक का हेलियो 65 प्रोसेसर दिया गया है।

Motorola G51 5G की स्पेसिफिकेशन्स

Motorola E7 Power

कीमत- Rs.10,499
डिस्प्ले6.47 inch, AMOLED Screen
रैम4GB
स्टोरेज64GB
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP+2MP 
फ्रंट कैमरा16MP

5- Motorola G10 Power

इस फोन में भी 6.51 इंच की HD स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन में 4 जीबी रैम और 64 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोटो और वीडियो क्लिक करने किया 48+8+2+2MP कैमरे का क्वाड बैकपैनल दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola G10 Power की स्पेसिफिकेशन्स

Motorola G10 Power

कीमत- Rs.12,999
डिस्प्ले6.51 inch, IPS TFT LCD Screen
रैम4GB
स्टोरेज64GB
बैटरी क्षमता6000 एमएएच
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP+2MP 
फ्रंट कैमरा8MP

हमें पूरी उम्मीद है कि 6 इंच वाले बढ़िया मोटोरोला फोन की तलाश में ये खबर आपके लिए हेल्पफुल होगी।

Must Read: UNSC मीटिंग के दूसरे दिन भी पाकिस्तान पर जमकर बरसे एस जयशंकर, कहा-‘आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए है एक गंभीर खतरा’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

मेरा नाम यूसुफ़ नोमानी है। मैंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अपना स्नातक किया है और फ़िलहाल DNP इंडिया हिंदी के लिए अपने लेख लिख रहा हूं। मैं टेक और ऑटोमोबाईल्स के अलावा राजनीति जैसे मुद्दों पर भी आर्टिकल्स लिखता हूँ।

Exit mobile version