चीन की कंपनी  OnePlus अपने शानदार फीचर्स और धांसू कैमरे के लिये जानी जाती है। यही कारण है कि, यूजर्स OnePlus की ज्यादा कीमत होने के बाद भी इसे खरीदते हैं और नई लॉन्चिग का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। OnePlus 8T को लेकर भी यूजर्स का वो ही क्रेज देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, OnePlus 8T की लॉन्चिग 14 अक्टूबर को होगी। वैसे तो OnePlus 8T के लगभग सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं। लेकिन अब OnePlus 8T के शानदार कैमरे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।OnePlus 8T के कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि, यूजर्स को फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।इसके साथ ही इसमें Sony का IMX 586 सेंसर लगा हो सकता है। तो वहीं, फोन में दूसरा कैमरा 16MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ मिल सकता है। इसके साथ ये भी कहा जा रहा है कि, फोन में टेलिफोटो लेंस की जगह 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर यूजर्स को मिल सकता है। इस शानदार कैमरें से यूजर्स फोटो क्लिक कर सकते हैं।

इसके साथ ही OnePlus 8T को लेकर कहा जा रहा है कि, फोन में कोडनेम Kebab होगा, जो कि 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आयेगा। फोन के कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि, फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया जा रहा है। इस फोन को लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई खास जानकारी सामने नहीं आ सकी है। खबरों की मानें तो वनप्लस 8टी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम करता है। इसके साथ ही फोन को लेकर कहा जा रहा है कि, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर होगा। जो आपको हाईटेक फोन का अनुभव देगा।फोन की स्टोरेज को लेकर कहा जा रहा है कि, फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।इसके साथ ही फोन के चार्जर को लेकर कहा जा रहा है कि, फोन के साथ आपको 65 वॉट फास्ट चार्जर दिया जा रहा है। आपको बता दें, फोन को लेकर ज्यादा जानकारी लॉन्चिग पर मिल सकती है।  OnePlus ने जैसे ही फोन की लॉन्चिग की तारीख का एलान किया वैसे ही यूजर्स का उत्साह बढ़ गया। यूजर्स फोन की लॉन्चिग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version