भारत में OnePlus Band लॉन्च हो गया है। इस स्मार्ट Band को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। इसे पीछे खास वजह है, इस Band के शानदार फीचर्स जो आपको एक साथ कई सारी एक्टिविटी के बारे में बताएंगे और आपकी जिंदगी आसान बनाएंगे। मोबाइल कंपनी OnePlus का ये पहला फिटनेस बैंड है। आपको फिटनेस और सेहत की चिंता रहती है तो आप ये बैंड खरीद सकते हैं। चीनी कंपनी OnePlus ने अपने पहला फिटनेस बैंड किसी अन्य देश में लॉन्च न करके सबसे पहले भारत में लॉन्च किया है। OnePlus Band का कई बड़ी कंपनियों की स्मार्ट बैंड को टक्कर दे रहा है।

OnePlus Band के फीचर्स
OnePlus Band के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 1.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है। वॉच से है। इस स्माटे बैंड की ये खासिसत है कि, इसको आप Android 6.0 के साथी किसी भी एंड्रॉयड और iOS डिवाइस से कनेक्ट कर सकेंगे। OnePlus Band में आउटडोर रन, इनडोर रन, फैट बर्न रन, एलिप्टिकल ट्रेनर, रोविंग मशीान, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइकलिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, पूल स्विमिंग, स्लीप ट्रैकिंग, म्यूजिक कंट्रोल और योगा जैसे शानदार मोड्स दिये गये हैं। जिससे आपको फायदा होगा। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.0 दिया गया है। इस स्मार्ट बैंड में आपको 100mAh की बैटरी दी जा रही है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

OnePlus Band की कीमत

OnePlus Band आपको 2,499 रूपये में मिलेगा। जिसे आप अपनी पसंद के अलग-अलग स्ट्रैप के साथ पहन सकते हो। OnePlus Band के लॉन्च होने के बाद इसकी सीधी टक्कर Mi Smart Band से हो रही है।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version