OnePlus Vs Nothing: भारत में स्मार्टफोन (smartphone) का बाजार बीते कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ा है। कई दिग्गज कंपनियों ने एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन बाजार में पेश किए हैं। ऐसे में स्मार्टफोन के बढ़ते दायरे ने स्मार्टफोन के यूजर्स (smartphone users) को अधिक दुविधा में डाल दिया है। ऐसे में बीते दिनों नथिंग फोन (Nothing Phone) लोगों के सामने आया। कंपनी ने कई बड़े दावे किए। भारत में नथिंग फोन की सेल 21 जुलाई से शुरु हो चुकी है। अगर आप इस फ़ोन को खरीदने की सोच रहे है तो आप इन बातों को जान ले। आपको बता दे की नथिंग फोन 1 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है।

वनप्लस से नथिंग फोन का मुकाबला

दूसरी तरफ, नथिंग फोन का सीधा मुकाबला वनप्लस नॉर्ड 2T और वनप्लस 10R 5G से है, जो लगभग इसी कीमत में आते हैं। तीनों ही फोन में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर है, हालांकि प्रोसेसर में थोड़ा अंतर है। नथिंग फोन में क्वालकॉम चिप है, जबकि वनप्लस के दोनों फोन मीडियाटेक चिप के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें: Nothing Phone 1 में सामने आई दिक्कतें, यूजर्स ने की कंपनी से शिकायत

जान लीजिए तीनों फोन्स की खासियत

हाल ही में लॉन्च हुए नथिंग फोन 1 में 6.55-इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। वहीं, वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में 6.43 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ है, जबकि वनप्लस 10R 5G में 6.7 इंच का FHD+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

कैसा है इनका कैमरा, जानिए

नथिंग फोन 1 में कैमरा क्वालिटी शानदार दी गई है। इसके प्राइमरी कैमरे के साथ माइक्रो कैमरा भी दमदार है। फोन में 50 मेगापिक्सल के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर का सोनी का सेंसर दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर लैंस भी दिया  गया है,जो इस फोन के कैमरे को अधिक दमदार बनाता है। वहीं, वनप्लस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सैमसंग का सेंसर दिया गया है।

कैसी है परफॉमेंस और कितनी है स्टोरेज

आपको बता दें कि तीनों ही फोन में 256GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, वाई-फाई 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ये सभी एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड ओएस पर चलते हैं। नथिंग फोन 1 और वनप्लस नॉर्ड 2T 5G 4,500mAh की बैटरी के साथ आते हैं जबकि वनप्लस 10R 5G में 5000mAh की बैटरी मिलती है।

जानिए कितनी है सभी फोन की कीमत

अगर बात इनकी कीमत की करें तो नथिंग फोन 1 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। वहीं OnePlus Nord 2T 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। यह ग्रे शैडो और जेड फॉग कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, OnePlus 10R 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। यह फॉरेस्ट ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: करोड़ों अन्नदाताओं को मिलने वाली है राहत, इस दिन आएगी पीएम किसान की 12वीं किस्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version