OPPO Reno9 5G vs Realme 10 Pro Plus 5G: भारत में OPPO Reno9 सीरीज़ तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च हो चुकी है। इसके साथ ही कुछ दिन पहले Realme 10 सीरीज को लॉन्च किया गया था। OPPO Reno9 और Realme 10 Pro+ के बीच काफी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों अपने फीचर्स के जरिए तहलका मचाए हुए हैं। अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और OPPO Reno9 और Realme 10 Pro+ को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको दोनों के बीच कंपेरिजन के बारे में बताने जा रहे हैं।।

Also Read- AMAZON पर टूटा मंदी का कहर, अगले महीने बंद करेगी ये कारोबार

फीचर्सOPPO Reno9Realme 10 Pro Plus
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 778G 5G, octa-core 2.4 GHzMediatek Dimensity 1080 5G, octa-core 2.6 GHz
रैम/स्टोरेज8 GB RAM, 256 GB – 12 GB RAM, 256 GB – 12 GB RAM, 512 GB8 GB RAM, 128 GB – 8 GB RAM, 256 GB – 12 GB RAM, 256 GB
ऑपरेटAndroid 13, ColorOSAndroid 13, Realme UI
कनेक्टिविटीWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, Bluetooth 5.2, GPSWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, Bluetooth 5.2, GPS
कैमराDual 64 + 2 MP, f/1.8 + f/2.4
32 MP f/2.4 front camera
Triple 108 + 8 + 2 MP, f/1.8 + f/2.2 + f/2.4
16 MP f/2.5 front camera
बैटरी4500 mAh, fast charging 67W5000 mAh, fast charging 67W
सिम dual SIM slot, 5G, reverse chargingdual SIM slot, 5G
डिस्पले
6.7 inches, 1080 x 2412 pixels (Full HD+),  AMOLED
6.7 inches, 1080 x 2412 pixels (Full HD+),  AMOLED

OPPO Reno9 vs Realme 10 Pro Plus में से कौन सा फोन है खास?

OPPO Reno9 औ Realme 10 Pro Plus दोनों में से कोई सा भी फोन खरीद सकते हैं, ये दोनों ही फोन आपको हाईटेक फीचर्स का अनुभव कराएंगे। आप अपने बजट के अनुसार इन दोनों ही फोन को खरीद सकते हैं।

Also Read- FIFA WORLD CUP 2022: ऐतिहासिक जीत के बाद सऊदी अरब के किंग ने हर खिलाड़ी को ROLLS ROYCE देने का किया एलान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version