Portable Mini Heater: सर्दियों का आगमन हो चुका है और सर्दियां धीरे-धीरे चरम पर पहुंच रही हैं। घर से बाहर तो ठंड है ही लेकिन घर के अंदर भी सर्द मौसम ही रहता है। ऐसे में हीटर की मांग बढ़ने लगी है। हर किसी के लिए हीटर सर्दी के दौरान एक महत्वपूर्ण डिवाइस होती है। हीटर कई बार इतने महंगे आते हैं कि हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है। कई बार लोग अपने घर से दूर किसी दूसरे शहर में रहते हैं तो वे बड़े हीटर नहीं खरीदना चाहते हैं ऐसे में पोर्टेबल हीटर किफायती विकल्प माना जाता है। हम आपके लिए पोर्टेबल हीटर लाए हैं जो दिखने में छोटा है और जगह भी कम घेरता है।

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

Brightown 400-Watt Portable-Mini Heater

सर्दी के मौसम में अगर आफ वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और अपनी डेस्क पर अच्छा पोर्टेबल हीटर चाहते हैं तो Brightown 400-Watt Portable-Mini Heater एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। छोटे हीटर में ये सबसे ज्यादा बिकने वाला हीटर है। ये छोटे साइज का कॉम्पैक्ट हीटर है जिसे बेड पर, ऑफिस डेस्क पर या लेग स्पेस में रखा जा सकता है। छोटा साइज होने की वजह से ये कहीं भी लेकर जाने के लिए सही है। ये 400 वॉट बिजली कंज्यूम करता है। साथ ही इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन भी दी गई है और टिल्ट होने पर ऑटो ऑफ भी हो जाता है। ऐमेजॉन पर इस कॉम्पैक्ट रूम हीटर की कीमत 8689 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस पर 30 प्रतिशत की छूट मिल रही है जिसके बाद इसे मात्र 6078 में खरीदा जा सकता है।

BrandBrighttown
Heating MethodConvection
Heat Output400 watts
Product Model Number‎PTC-002
ASINB073CVTSYB
Product Weight600 grams
Item Size LxWxH16 x 8 x 16 cm
Country Of OriginUnited States of America

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.
Exit mobile version