देश में लगातार कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र पहले नंबर पर बना हुआ है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में 28181 कोरोना के केस सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। देश की आर्थिक राजधानी में आप सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 79260 हो गई है।

शहर के अस्पतालों में 16 फ़ीसदी बेड मरीजों से पूर्ण हो चुके हैं वहीं 500 से ज्यादा इमारतों को सील कर दिया गया है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मुंबई में कोरोना से संक्रमित 2437 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बीएमसी के अनुसार मुंबई के धारावी में भी गुरुवार को 107 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जो एक ही यहां 1 दिन में सबसे अधिक मामले हैं। धारावी में संक्रमित मरीजों की संख्या 7626 तक पहुंच चुकी है।

इस बढ़ते खतरे के बीच बीएमसी ने कह दिया है कि अगर मुंबई में कोरोना के 1 दिन में 20,000 से ज्यादा मामले आने लगेंगे तो फिर लॉक डाउन लगाने पर फैसला लिया जा सकता है। यानी अब शहर में कभी भी कड़े प्रतिबंधों को बढ़ाया जाएगा। दरअसल पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। एक्सपर्ट ऐसा मान रहे हैं कि मुंबई में ओमिक्रॉन वैरीअंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है। ना कोई ट्रैवल हिस्ट्री देखने को मिल रही है ना ही कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग हो पा रही है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के अनुसार अब तक राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट की संख्या 876 तक पहुंच चुकी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version