Redmi Note 11 Pro + 5G: रेडमी का Note 11 Pro + 5G फोन बाजार में उतर चुका है। यह फोन अमेजन पर भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है। यह भारत में लॉन्च हुआ कमाल का फोन है। यह फोन पिछले 28 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया है। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है। रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5G फोन 6GB RAM के साथ आता है। ये फोन एंड्राइड को सपोर्ट करता है और इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

5G फोन खरीदने वालों की गिनती आये दिन तेजी से बढ़ रही है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी अपने 5G स्मार्टफोन एक के बाद एक फोन उतारते जा रही हैं। इसी क्रम में रेडमी ने भी अपना ब्रैंड न्यू स्मार्टफोन Redmi Note 11 Pro + 5G मार्किट में लॉच किया था। इस फोन पर अमेजन ने कई ऑफर्स शुरू किये हैं। इन ऑफर्स के तहत आपको 6000 रूपये का डिस्काउंट तुरंत ही मिल जाएगा। आइये जानते हैं इस फोन के बाकी फीचर्स के बारे में।

Redmi Note 11 Pro + 5G का कैमरा

अगर बात करें फोन के सबसे खास फीचर, यानी कैमरे की तो Redmi Note 11 Pro + 5G के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, और आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी देती है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो कि Samsung HM2 का है। इस लेंस का अपर्चर f/1.9 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन का तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस है। कंपनी का दावा है कि आप 2 सेंटीमीटर करीब से मैक्रो फोटो क्लिक कर सकते हैं। छोटे जीवों, फूल वगैरह की फोटोग्राफी करने वाले यूजर्स के लिए ये मुफीद लेंस होगा। आमतौर पर यह दूरी 4 सेंटीमीटर होती है।

ऐसा होगा Redmi Note 11 Pro + 5G का डिस्प्ले

Redmi Note 11 Pro+ 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 4,500,000:1 है। इसके साथ रीडिंग मोड 3.0 दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले का कलर बढ़िया है। डिस्प्ले पर 2.5D curved गोरिल्ला ग्लास वर्जन 5 मिलेगा। रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5G की डिस्प्ले पिछले फोन Note 10 Pro Max के मुकाबले काफी बढ़िया है। इस वाले फोन के साथ डॉल्बी विजन प्लेबैक का सपोर्ट नहीं दिया गया है। डिस्प्ले के साथ HDR का सपोर्ट नहीं है। डिस्प्ले का स्क्रॉल और टच काफी स्मूथ है। कहा जाए तो अपनी रेंज में इस फोन को एक अच्छे डिस्प्ले वाला फोन कहा जाएगा।

Redmi Note 11 Pro + 5G

Redmi Note 11 Pro + 5G की परफॉरमेंस

रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5G में डुअल सिम सपोर्ट है। इसमें एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 दिया गया है, हालांकि कंपनी ने वादा किया है कि इसे एंड्रॉयड 12 और 13 का अपडेट मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर जिसकी क्वॉक स्पीड 2.2GHz है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। इसमें 3 जीबी वर्चुअल रैम भी है। फोन के साथ कुछ प्री-इंस्टॉल थर्ड पार्टी एप्स मिलते हैं। गेमिंग से लेकर ब्राउजिंग और मल्टीटास्किंग का एक्सेपरियंस अच्छा है। फोन में गेम खेलने के लिए अलग से गेमिंग मोड दिया गया है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की भी सुविधा मिलती है।

रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5G में कनेक्टिविटी के विकल्प

रेडमी के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में फेस आईडी भी मिलेगी। Redmi Note 11 Pro+ 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

Redmi Note 11 Pro + 5G की परफॉरमेंस

फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। इसमें एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 दिया गया है, हालांकि कंपनी ने वादा किया है कि इसे एंड्रॉयड 12 और 13 का अपडेट मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर जिसकी क्वॉक स्पीड 2.2GHz है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। इसमें 3 जीबी वर्चुअल रैम भी है। फोन के साथ कुछ प्री-इंस्टॉल थर्ड पार्टी एप्स मिलते हैं। गेमिंग से लेकर ब्राउजिंग और मल्टीटास्किंग का एक्सेपरियंस अच्छा है। फोन में गेम खेलने के लिए अलग से गेमिंग मोड दिया गया है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की भी सुविधा मिलती है।

Redmi Note 11 Pro + 5G की कीमत और ऑफर्स

भारत में रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5G फोन की भारत में कीमत 20,999 रूपये से शुरू होती है। फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 20,999 रूपए है, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 20,999 रूपए है और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है। अमेजन पर ये फोन 4000 और 6000 रूपये की छूट के साथ मिल रहा है।

ध्यान दें, मौजूदा वक्त में अमेजन पर 6GB RAM और 128GB स्टोरेज और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले दोनों ही 20,999 रूपये में मिल रहे हैं। दोनों ही वेरिएंट का दाम एक ही रखा गया है इसलिए ये बेहद सुनहरा मौका है। जल्द से जल्द अमेजन पर विजिट करें और को बुक कर लें।

Also Read: Jannat Zubair Photos: अबु धाबी से जन्नत ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें पर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ‘चप्पल और बिना सिर ढंके घुसी कैसे’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

मेरा नाम यूसुफ़ नोमानी है। मैंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अपना स्नातक किया है और फ़िलहाल DNP इंडिया हिंदी के लिए अपने लेख लिख रहा हूं। मैं टेक और ऑटोमोबाईल्स के अलावा राजनीति जैसे मुद्दों पर भी आर्टिकल्स लिखता हूँ।

Exit mobile version