मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज आज यानी 24 जून को दोपहर 2 बजे अपना AGM आयोजित करेगी। ये AGM वर्चुअल होगा। रिलांयस एजीएम पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं । इस एजीएम में कंपनी के टेलीकॉम, रिटेल ऑयल और गैस कारोबार पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। RIL की आज की बैठक में देश में jio के 5G नेटवर्क के रोलआउट का ऐलान किया जा सकता है। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की तरफ से देश को सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन का तोहफा दिया जा सकता है, जिसे Reliance jio ने Google के साथ मिलकर तैयार किया है। बता दें कि डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन्स (DoT) की तरफ से पहले ही देश में 5G ट्रायल की मंजूरी दे दी गई है। Jio के दावे के मुताबिक Jio की 5G सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी है। जिसकी टेस्टिंग मुंबई में शुरू हो गई है। Jio भारत में intel के साथ मिलकर 5G सर्विस को रोलआउट करेगा।

हाल ही में जियो ने 5G फील्ड की टेस्टिंग की है। ऐसे में मुमकिन है कि आज के एजीएम में कंपनी इसका ऐलान कर दे। इस कार्यक्रम में रिलायंस के पिछले वित्त वर्ष के प्रदर्शन के बारे में पता चलेगा और साथ ही इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि अगले वर्षों के लिए रिलायंस की योजनाएं क्या हैं।

Share.
Exit mobile version