Smart TV under 15000: देश में स्मार्ट टीवी के क्रेज को देखते हुए कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ नई स्मार्ट टीवी ला रही हैं। आज के समय में हर चीज ऑनलाइन हो गई है जिसके बाद से लोग अमेजन और Flipkart जैसी बड़ी शॉपिंग साइट्स पर स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए अकसर ऑफर ढूंढते रहते हैं। अगर आप भी ऐसा कोई ऑफर ढूंढ रहे हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बढ़िया और सस्सी Smart TV के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी कीमत 15 हजार रुपए से भी कम है।

Mi 5A 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV with Dolby Audio

सबसे पहले हम बात करेंगे Mi 5A 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV with Dolby Audio की। यह Smart LED TV है। इसमें Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे ऐप्लिकेशन भी सपोर्ट करते हैं। इसमें Android (Google Assistant & Chromecast in-built) ऑपरेटिंग सिस्टम दिए गए हैं। अगर इसके डिस्प्ले रेजोल्यूशन की बात करें तो बता दें कि इसकी डिस्प्ले HD 1366 x 768 Pixels है। इसमें 20 W का साउंड आउटपुट दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 24999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर 44 प्रतिशत का धांसू ऑफर दिया गया है जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 13999 रुपए है। इसे EMI के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: TATA NANO EV: टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार फीचर्स से उड़ा देगी आपके होश, जानिए कब होगी लॉन्च

BrandMi 5A
Model NameL32M7-5AIN
Size80 cm (32 inch)
Supported AppsNetflix|Prime Video|Disney+Hotstar|Youtube
Operating SystemAndroid (Google Assistant & Chromecast in-built)
ResolutionHD Ready 1366 x 768 Pixels
Sound Output20 W
Refresh Rate60 Hz
HD Technology & ResolutionHD Ready, 1366 x 768
Picture EngineVivid Picture Engine
View Angle178 degree

Realme 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV

अब हम बात करेंगे Realme के 80 cm (32 inch) की। ये LED Smart Android TV है। इसमें Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे ऐप्लिकेशन भी सपोर्ट करते हैं। इसमें Android (Google Assistant & Chromecast in-built) ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है। अगर इसके डिस्प्ले रेजोल्यूशन की बात करें तो बता दें कि इसकी डिस्प्ले HD 1366 x 768 Pixels है। इसमें 24W का Sound Output दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है।

BrandRealme
Model NameTV 32
Display Size80 cm (32 inch)
Supported AppsNetflix|Prime Video|Disney+Hotstar|Youtube
Operating SystemAndroid (Google Assistant & Chromecast in-built)
ResolutionHD Ready 1366 x 768 Pixels
Sound Output24 W
Refresh Rate60 Hz
HD Technology & ResolutionHD Ready, 1366 x 768
Picture EngineChroma Boost
View Angle178 x 178 degree

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 17999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस पर 22 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 13999 रुपए है। इसे EMI के ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है।

Also Read: MP Politics: Amit Shah के दौरे पर कांग्रेस नेता आरबी सिंह ने किया हमला, कहा- ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए खुल रहा चुनाव का रास्ता’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version