Spy Camera:  आज के समय में किसी पर भी विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल होता है। अगर आपके घर में सभी लोग वर्किंग हैं और आप अपने बच्चों को मेड के सहारे छोड़ कर जाते हैं या आपका घर दिन भर बंद रहता है तो कहीं कोई चार न घुस जाए। ऐसे में आपको अपने घर में स्पाई कैमरे लगाने चाहिए। घर हो या ऑफिस स्पाई कैमरे के कई फायदे होते हैं। आप अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए इन कैमरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी राज का पर्दाफाश करने के लिए भी स्पाई कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि स्पाई कैमरा खरीदना है तो बता दें कि आज हम आपके लिए कुछ Recording Pen Camera लाए हैं।  

ये भी पढ़ें:Upcoming Samsung Foldable Phones 2022: सैमसंग फोल्डेबल फोन लॉन्च के लिये तैयार,1999 रुपये में करा सकेंगे प्री-बुकिंग

Pen Camera CAMXSW HD 1080P Portable Cameras Pen Mini Pocket 

ये कैमरा 1080 पिक्सल के साथ HD क्वालिटी देता है। इसमें 4 इन 1 मल्टिपल फंक्शन मिलते हैं। यह spy camera pen वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें बेहतर ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिलती है। इससे आप फोटो भी क्लिक कर सकते हैं और साथ ही इससे लिखने का काम भी किया जा सकता है। इसके अलावा अगर इसकी स्टोरेज फुल हो जाती है तो वह अपने आप ही पुरानी वीडियोज को ओवरराइट करके स्पेस खाली कर लेता है। फिर नई वीडियो सेव कर लेता है। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसमें 32 GB का माइक्रो एसडी कार्ड दिया गया है। इसकी मदद से आप 120 मिनट तक रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसकी कीमत $24.99 डॉलर है यानी भारतीय रुपयों में लगभग 2040 रुपए।

BrandCAMXSW
Recommended Uses For ProductSpy
Connectivity TechnologyWired
Special FeaturePortable, Motion Sensor

Spy Pen Camera with Loop Recording Wireless Security

ये फुल HD स्पाई कैमरा है इसमें 1080 पिक्सल की क्वालिटी दी गई है। इसकी रिकॉर्डेड फुटेज 1920X1080 कलर वीडियो होती है। इसमें 32 GB का मेमोरी सपोर्ट दिया गया है। इसमें आपको 50mAh की बैटरी दी गई है। रिकॉर्डिंग के समय इसे नोटिस करना बहुत ही मुश्किल होगा। इसकी फुटेज आप लैपटॉप में देख सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसकी कीमत $32.99 डॉलर है यानि बारतीय रुपयों में लगभग 2,694 रुपए।

BrandDareTang
BrandSpy
Connectivity TechnologyWireless
Special FeaturePortable, Frame Rate
Connectivity ProtocolSD Card

ये भी पढ़ें:Upcoming Redmi Phone 2022: रेडमी का फोन भारत में जल्द होगा पेश, देखें खास फीचर्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version