YouTube Channels: भारत सरकार ने कुछ वेबसाइट्स समेत 104 YouTube चैनल्स कतो बैन कर दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों हुआ है तो बता दें कि गुरुवार को राज्यसभा में कहा गया कि देश के खिलाफ मुहिम चलाने वाले और समाज में भ्रम और डर फैलाने को लेकर यूट्यूब के 104 चैनल्स के साथ ही ट्विटर के 5 अकाउंट, फेसबुक अकाउंट्स और 6 वेबसाइट के खिलाफ आईटी कानून के तहत कार्रवाई की गई है। इस बात की जानकारी खेल, युवा मामलों के मंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है।

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

क्या बोले अनुराग ठाकुर

राज्यसभा में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार देश के खिलाफ मुहिम चलाने वाले और समाज में भ्रम और भय फैलाने वालों के मामले में आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करती रही है। इस कार्रवाई में छह वेबसाइट्स, 4 फेसबुक अकाउंट्, 104 यूट्यूब चैनल्स और 5 ट्विटर के अकाउंट् को गलत पाया गया। जिसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की गई और इस कारण उन्हें बैन कर दिया गया। इतना ही नहीं इसके साथ दो ऐप्स को भी बैन कर दिया गया है।

संबंधित मंचों को लिखती है पत्र

अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसे मामलों में भारत सरकार संबंधित मंचों को पत्र लिखती है और वे ही कार्रवाई करते हैं। उन्होंने अपनी बात में यह भी कहा कि सरकार ने ऐसे मामलों में पहले भी कार्रवाई की है और जरूरत पड़ने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इसके अलावा भी 3 यूट्यूब चैनल्स को हटाने की मांग की गई है। बुधवार को सरकार ने Youtube से झूठे और सनसनीखेज दावे करने और फेक न्यूज फैलाने के आरोप में 3 चैनल्स को हटाने की मांग की है। 

Also read: पर्पल ड्रेस में बेहद हसीन नजर आईं Bipasha Basu-Debina Bonnerjee, प्रेग्नेंसी फेज में चेहरे पर दिखा चांद सा निखार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.
Exit mobile version