जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) पर अब आम जनता के साथ साथ-साथ वायुसेना ने भी फिल्म के सीन्स को लेकर आपत्ति जताई है। ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ फिल्म के कुछ सीन, डायलॉग और प्रोमो में भारतीय वायुसेना का एक अलग ही रूप दिखाया गया है,जो वास्तविकता में सही नहीं है। जिसके कारण इन सारी चीज़ों पर वायुसेना की और से आपत्ति जताई गई है। भारतीय वायुसेना ने धर्मा प्रोडक्शन ….. (जिसके मालिक करण जौहर हैं ) को पत्र लिखकर इस बारे आपत्ति जताई है और कहा है कि ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ फिल्म में इंडियन एयरफोर्स को गलत तरीके से पेशकर दिखाया गया है।

All you need to know about Gunjan Saxena, the first woman IAF ...

बता दें कि स्कॉवड्रन लीडर गुंजन सक्सेना कारगिल युद्ध के वक्त फ्लाईट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थीं। सात साल देश को अपनी सेवाएं देने के बाद स्कॉवड्रन लीडर के पद से गुंजन सक्सेना ने रिटायरमेंट ले लिया था। ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ फिल्म में ये दिखाया गया है कि कैसे पुरुष प्रधान समाज में गुंजन को अपनी जगह बनाने और वायुसेना में अपना मुकाम हासिल करने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी थी।

Share.
Exit mobile version