Bangladesh Fuel Prices Hike: भारत के पड़ोसी देशों की हालत लगातार खराब होती जा रही है। अब बांग्लादेश की स्थिति बिगड़ी रही है। बांग्लादेश में आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। बांग्लादेश में पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को एक बड़ा झटका लगा है।

सरकार ने दिया जनता को बड़ा झटका

बांग्लादेश सरकार ने रातों-रात पेट्रोल-डीजल के दामों में 51.7 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में इतनी वृद्धि को ऐतिहासिक करार दिया गया है। पहले से ही त्रस्त जनता के लिए ये किसी गहरे सदमें से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें: North Korea: उत्तर कोरिया ने नैंसी पेलोसी पर लगाया आरोप, यात्रा को बताया खराब

जानिए अब कितनी हुई कीमतें

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रात 12:00 बजे से लागू हुई नई कीमतों के अनुसार एक लीटर ऑक्टेन की कीमत अब 135 टका हो गई है, जो 89 टका की पिछली दर से 51.7 प्रतिशत अधिक है। बांग्लादेश में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 130 टका है, यानी कि बीती रात से इसमें 44 टका या फिर 51.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बांग्लादेश सरकार ने जारी किया बयान

बांग्लादेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में ऐतिहासिक वृद्धि के बाद सरकार की तरफ से ऊर्जा, बिजली और खनिज संसाधन मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। मंत्रालय ने अपनी तरफ से बयान में कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में वृद्धि के चलते ये फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश में बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉरपोरेशन बीपीसी (BPC) को ईंधन को कम दाम पर बेचने के चलते इस साल फरवरी से जुलाई के बीच भारी नुकसान हुआ है। बांग्लादेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे पर सरकार ने अपना बचाव करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर ईंधन के दामों में बढ़ोतरी के चलते भारत के साथ-साथ कई देश पहले ही ये कड़ा निर्णय ले चुके हैं। ऐसे में बांग्लादेश पर भी ये दबाव बन रहा था।

ये भी पढ़ें: Bluei TORSO Smartwatch Launch: लॉन्च हुई Apple की बेहद सस्ती वॉच! कीमत मात्र 2,999 रुपए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version