दुनिया भर को अपने चपेट में ले चुका कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। अबतक दुनिया भर में 2 करोड़ 61 लाख 212 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 68 लाख 72 हजार कोरोना मरीजों की हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दुनिया भर में कोरोना ने 8 लाख 66 हजार 581 लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

पिछले 24 घंटों की बात करें तो दुनिया में कोरोना के कुल 2 लाख 85 हजार नए मामले सामने आए हैं और 6 हजार 283 लोगों की मौत हुई है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। अमेरिका दुनिया में कोरोना के मामले में पहले पायदान पर है। ब्राजील कोरोना के मामले में दूसरे पायदान पर है, तो भारत इस सूची में तीसरे पायदान पर है।

अमेरिका में कोरोना के कुल संख्या 6, 290, 425, हैं। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 189,941है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं ब्राजील में 48 हजार नया कोरोना केस मिला है। अगर भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 83 हजार से ज्यादा केस मिले हैं।

भारत में पिछले 24 घंटें में 83 हजार 883 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38 लाख 53 हजार 407 हो गई है। पिछले 24 घंटें 1, 043 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 67 हजार 376 हो गई है।

Share.
Exit mobile version