साउथ कोरिया की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी के एक विज्ञापन (advertisement) ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। इस विज्ञापन में महिलायों को गायो की जगह दिखाया गया है। जिसको देखने के बाद लोगों ने डेयरी कंपनी परआरोप लगाए है। अपने इस विज्ञापन के लिए डेयरी फर्म को माफ़ी भी मांगनी पड़ी।

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सियोल मिल्क- जो की देश का सबसे बड़ा दूध का ब्रांड है उसको अपने विज्ञापन जिसमे उसने महिलायों की तुलना गायों से की गई इस उसके लिए सबसे माफ़ी मांगनी पड़ी।

दरअसल मामला यह है कि सियोल मिल्क के 37-सेकंड के विज्ञापन (advertisement) में, एक आदमी को एक खेत में महिलाओं के एक समूह को गुप्त रूप से फिल्माते हुए दिखाया गया है, जो बाद में गायों में बदल जाते हैं। सार्वजनिक प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद, कंपनी ने YouTube से प्रोमो को हटा दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर फिर से अपलोड किए जाने के बाद से यह वायरल हो गया है।

यह भी पढ़े:- यूनिलीवर के बाद बनीं फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल की ग्लोबल CEO लीना नायर

सियोल मिल्क की मूल कंपनी सियोल डेयरी ने ऑनलाइन माफी मांगते हुए कहा, “पिछले महीने 29 तारीख को जारी किए गए दूध के विज्ञापन से असहज महसूस करने वाले सभी लोगों से हम तहे दिल से माफी मांगते हैं।” बयान में कहा गया, “हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी आंतरिक समीक्षा करेंगे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे। हम माफी मांगते हैं।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version