संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिन्दु धर्म छोड़कर अन्य धर्मों मे परिवर्तन होने वाले लोगों की घर वापसी की आज शपथ दिलवाई है। ये बयान उन्होंने चित्रकूट में चल रहे तीन दिवसीय हिन्‍दू एकता महाकुंभ में दिया है। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान की चर्चा अब हर तरफ हो रही है। उन्‍होंने कहा कि, भय ज्‍यादा दिन तक बांध नहीं सकता है। अहंकार से एकता टूटती है। हम लोगों को जोड़ने के लिए काम करेंगे। महाकुंभ में शामिल हो रहे लोगों को उन्‍होंने इसका संकल्‍प भी दिलाया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, इस बार अधर्म की लड़ाई धर्म से है। धर्म को अपनी जीत के लिए धर्म का रास्ता नहीं छोड़ना चाहिए। इतना ही नहीं  मोहन भागवत ने प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि- मैं हिंदू संस्कृति का मर्यादापूर्वक सबकी राजी से संकलप लेता हूं। सर्व समाज मैं अपने पवित्र हिंदू धर्म, संस्कृति, समाज के संरक्षण, संवर्धन, सुरक्ष के लिए आजीवन कार्य करूंगा। हिंदू बहनों की सुरक्षा, सम्मान, शील की रक्षा के लिए सर्वत्र अर्पण करेंगे। जाति, वर्ग, भाषा, पंथ के भेदभाव से ऊपर उठकर हिंदू समाज को समरस सशक्त बनाने के लिए शक्ति का प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें

https://www.dnpindiahindi.in/country-state/cabinet-approves-rs-76000-crore-pli-scheme/68588/

आपको बता दें, इस महाकुंभ की पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। इसमें सिर्फ अयोध्या, काशी और मथुरा के महात्म्य समेत 12 विषयों में सबसे बड़ा विषय हिंदू एकता को रखा गया है। इस तरह एक मंच पर हिन्दुओं की एकता का महाकुंभ देखने को मिल रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version