यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध बीच युद्ध चल रहा है। इस बीच यूक्रेन से लोग लगातार पलायन कर रहे हैं। भारत भी अपने नागरिकों को लगातार निकाला जा रहा है। रूस ने यूक्रेन को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। यूक्रेन में हर तरफ तबाही और बर्बादी का मंजर देखने को मिल रहा है। इस बीच यूक्रेन की पूर्व मिस यूक्रेन वेरोनिका डिडुसेन्को ने  अपने 7 साल के बेटे के साथ यूक्रेन छोड़ दिया है। वेरोनिका डिडुसेन्को ने ये कदम मजबूरी में उठाया है। आपको बता दें, वेरोनिका इस वक्त अमेरिका में हैं और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपना दर्द बयां मदद की अपील की है।

वेरोनिका डिडुसेन्को मिस यूक्रेन 2018 में बनी थीं। वेरोनिका डिडुसेन्को ने बताया कि, उनका 7 साल का बेटा हमले के पहले दिन एयर रेड सायरन और धमाकों की आवाज से परेशान हो गया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, धमाकों के कारण उन्होंने तुरंत घर खाली कर दिया और हजारों दूसरे लोगों के साथ पैदल ही बॉर्डर के लिए पड़ी। इस दौरान उन्होंने बताया कि, यूक्रेन में हालत बहुत खराब हैं। रूस पूरी तरह से यूक्रेन को तबाह कर देगा।

ये भी पढ़ें बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा- केंद्र से भाजपा की सत्ता हटाने के लिए भाजपा जैसी चलनी होगी चाल

यूक्रेन की सीमा तक का सफर हमने पैदल ही पूरा किया।  कोई जगह नहीं थी जहां सायरन, रॉकेट या बमबारी की आवाज नहीं सुनाई दे रही थी। ऐसे में बाहर निकलना बेहद खौंफनाक मंजर था।अमेर‍िका आयी वेरोनिका ने बताया कि उन्होंने बेटे को जेनेवा में छोड़कर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाम‍िल होने का पीड़ादायक फैसला लिया है। वह अभी अपने परिवार से दूर हैं। वेरोनिका डिडुसेन्को ने जिस तरह से यूक्रेन के हालत बयां किए हैं। वह बेहद हैरान कर देने वाला है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version